ETV Bharat / international

सिखों से दुर्व्यवहार के 'आरोपों' पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया - पाकिस्तानी दूतावास

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब कर, सिख समुदाय के साथ व्यवहार के 'निराधार भारतीय आरोपों' को 'कड़ाई से खारिज' कर दिया. विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) जाहिद हाफिज चौधरी ने अहलूवालिया को तलब किया. जानें पूरा मामला...

ETV BHARAT
गौरव अहलूवालिया, भारतीय उच्चायोग प्रभारी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:07 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और मुस्लिम बहुसंख्यक देश में सिख समुदाय के साथ व्यवहार के 'निराधार भारतीय आरोपों' को 'कड़ाई से खारिज' कर दिया. इससे पहले नई दिल्ली में भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था.

एक दिन पहले नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी सैयद हैदर शाह को तलब कर ननकाना साहिब में पवित्र गुरुद्वारा 'श्री जनम अस्थान' पर तोड़फोड़ और अपवित्र करने तथा पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य की लक्षित हत्या को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इसके एक दिन बाद भारतीय राजनयिक को तलब किया गया.

विदेश कार्यालय ने कहा कि चौधरी ने 'पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर कथित 'हमले', 'तोड़फोड़' और 'अपवित्र करने' तथा पेशावर में एक पाकिस्तानी सिख युवक की 'लक्षित हत्या' के भारत सरकार के जानबूझकर एवं शरारतपूर्ण आरोपों को कड़ाई से खारिज कर दिया.'

पढ़ेंं- पाकिस्तान : ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़ का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इसने दावा किया कि आरोप कश्मीर से 'ध्यान भटकाने के भारत के प्रयास' का हिस्सा है.

विदेश कार्यालय ने कहा, 'सिख समुदाय को लेकर भारत की निराधार एवं झूठी चिंताओं को पाकिस्तान ने कड़ाई से खारिज किया.'

चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान अपने सभी नागरिकों को समान अधिकार की गारंटी देता है और सरकार बिना भेदभाव के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और मुस्लिम बहुसंख्यक देश में सिख समुदाय के साथ व्यवहार के 'निराधार भारतीय आरोपों' को 'कड़ाई से खारिज' कर दिया. इससे पहले नई दिल्ली में भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था.

एक दिन पहले नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी सैयद हैदर शाह को तलब कर ननकाना साहिब में पवित्र गुरुद्वारा 'श्री जनम अस्थान' पर तोड़फोड़ और अपवित्र करने तथा पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य की लक्षित हत्या को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इसके एक दिन बाद भारतीय राजनयिक को तलब किया गया.

विदेश कार्यालय ने कहा कि चौधरी ने 'पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर कथित 'हमले', 'तोड़फोड़' और 'अपवित्र करने' तथा पेशावर में एक पाकिस्तानी सिख युवक की 'लक्षित हत्या' के भारत सरकार के जानबूझकर एवं शरारतपूर्ण आरोपों को कड़ाई से खारिज कर दिया.'

पढ़ेंं- पाकिस्तान : ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़ का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इसने दावा किया कि आरोप कश्मीर से 'ध्यान भटकाने के भारत के प्रयास' का हिस्सा है.

विदेश कार्यालय ने कहा, 'सिख समुदाय को लेकर भारत की निराधार एवं झूठी चिंताओं को पाकिस्तान ने कड़ाई से खारिज किया.'

चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान अपने सभी नागरिकों को समान अधिकार की गारंटी देता है और सरकार बिना भेदभाव के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Intro:Body:

सिखों से दुर्व्यवहार के 'आरोपों' पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

इस्लामाबाद, (भाषा) पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय उच्चायोग के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और मुस्लिम बहुसंख्यक देश में सिख समुदाय के साथ व्यवहार के 'निराधार भारतीय आरोपों' को 'कड़ाई से खारिज' कर दिया. इससे पहले नयी दिल्ली में भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था.

विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) जाहिद हाफिज चौधरी ने अहलूवालिया को तलब किया.

एक दिन पहले नयी दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी सैयद हैदर शाह को तलब कर ननकाना साहिब में पवित्र गुरुद्वारा 'श्री जनम अस्थान' पर तोड़फोड़ और अपवित्र करने तथा पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य की लक्षित हत्या को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इसके एक दिन बाद भारतीय राजनयिक को तलब किया गया.

विदेश कार्यालय ने कहा कि चौधरी ने 'पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर कथित 'हमले', 'तोड़फोड़' और 'अपवित्र करने' तथा पेशावर में एक पाकिस्तानी सिख युवक की 'लक्षित हत्या' के भारत सरकार के जानबूझकर एवं शरारतपूर्ण आरोपों को कड़ाई से खारिज कर दिया.'

इसने दावा किया कि आरोप कश्मीर से 'ध्यान भटकाने के भारत के प्रयास' का हिस्सा है.

विदेश कार्यालय ने कहा, 'सिख समुदाय को लेकर भारत की निराधार एवं झूठी चिंताओं को पाकिस्तान ने कड़ाई से खारिज किया.'

चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का संविधान अपने सभी नागरिकों को समान अधिकार की गारंटी देता है और सरकार बिना भेदभाव के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.