ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 900 पार, 31 मार्च तक ट्रेन सेवा बंद - मुसाफिर रेलगाड़ियों की सेवा स्थगित

दुनिया के अन्य कई देशों की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर जारी है. पाक रेलवे ने वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च तक यात्री ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी है. बता दें पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 900 के पार हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन सेवा
ट्रेन सेवा
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:18 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 900 के पार चली गई. वहीं रेलवे ने 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद (लॉकडाउन) लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए फौज को तैनात किया गया है.

पंजाब प्रांत में मंगलवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई. इसके बाद मुल्क में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर सात हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अफसर कासिर आसिफ के हवाले से खबर जारी की गई है कि मृतक की उम्र 57 साल थी, जिसका लाहौर के मायो अस्पताल में इलाज चल रहा था.

आसिफ ने बताया कि पंजाब में संक्रमण के 16 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद पूरे सूबे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है.

मंगलवार तक दर्ज किए गए कुल 903 मामलों में सबसे खराब स्थिति सिंध प्रांत की है, जहां 394 मामले सामने आए हैं. इसके बाद बलूचिस्तान में 110, खैबर-पख्तूनख्वा में 38, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 81 मामले सामने आए हैं.

पाकिस्तान रेलवे ने संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को सभी मुसाफिर रेलगाड़ियों की सेवा को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया.

इस बीच, कौमी असेम्बली (राष्ट्रीय विधानसभा) में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इसके अर्थव्यवस्था और गरीबों पर पड़ने वाले असर से निबटने के लिए कड़े कदम उठाने की गुजारिश की.

उन्होंने सरकार से ब्याज दर में तीन-चार फीसदी की कटौती करने, गरीबों को मासिक वजीफा देने, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तनख्वाह दोगुनी करने और तेल की कीमतों को कम करने भी गुजारिश की.

दूसरी तरफ देशभर में बंद लागू करने और अन्य ड्यूटी में असैन्य प्रशासन की मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को अपने सभी उपलब्ध सैनिकों और चिकित्सा संसाधनों को तैनात कर दिया.

पढ़ें : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हुई

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तेखार ने कहा कि फौज संघीय और प्रांतीय सरकारों की मदद करेगी.

पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पूर्ण बंद है. वहीं खैबर पख्तूनख्वा में आंशिक बंद है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 900 के पार चली गई. वहीं रेलवे ने 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद (लॉकडाउन) लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए फौज को तैनात किया गया है.

पंजाब प्रांत में मंगलवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई. इसके बाद मुल्क में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर सात हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अफसर कासिर आसिफ के हवाले से खबर जारी की गई है कि मृतक की उम्र 57 साल थी, जिसका लाहौर के मायो अस्पताल में इलाज चल रहा था.

आसिफ ने बताया कि पंजाब में संक्रमण के 16 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद पूरे सूबे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 265 हो गई है.

मंगलवार तक दर्ज किए गए कुल 903 मामलों में सबसे खराब स्थिति सिंध प्रांत की है, जहां 394 मामले सामने आए हैं. इसके बाद बलूचिस्तान में 110, खैबर-पख्तूनख्वा में 38, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 81 मामले सामने आए हैं.

पाकिस्तान रेलवे ने संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को सभी मुसाफिर रेलगाड़ियों की सेवा को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया.

इस बीच, कौमी असेम्बली (राष्ट्रीय विधानसभा) में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इसके अर्थव्यवस्था और गरीबों पर पड़ने वाले असर से निबटने के लिए कड़े कदम उठाने की गुजारिश की.

उन्होंने सरकार से ब्याज दर में तीन-चार फीसदी की कटौती करने, गरीबों को मासिक वजीफा देने, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तनख्वाह दोगुनी करने और तेल की कीमतों को कम करने भी गुजारिश की.

दूसरी तरफ देशभर में बंद लागू करने और अन्य ड्यूटी में असैन्य प्रशासन की मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को अपने सभी उपलब्ध सैनिकों और चिकित्सा संसाधनों को तैनात कर दिया.

पढ़ें : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हुई

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तेखार ने कहा कि फौज संघीय और प्रांतीय सरकारों की मदद करेगी.

पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पूर्ण बंद है. वहीं खैबर पख्तूनख्वा में आंशिक बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.