ETV Bharat / international

पाक ने इमरान खान के पूर्व शीर्ष सहयोगी की इजराइल यात्रा संबंधी मीडिया की खबर खारिज की

प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के पूर्व विशेष सहयोगी जुल्फी बुखारी की इजरायल को गोपनीय यात्रा का पाकिस्तान ने खंडन किया है. पाक ने मीडिया में आई इस खबर को भ्रामक बताते हुए उसे खारिज कर दिया है.

प्रधानमंत्री इमरान खान
प्रधानमंत्री इमरान खान
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:24 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मीडिया में आई एक खबर को भ्रामक बताते हुए उसे खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के विश्वासपात्र और उनके एक पूर्व शीर्ष सहयोगी ने इजरायल की गोपनीय यात्रा (secret trip to israel) की थी. इजराइल के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध (diplomatic relations) नहीं हैं.

हिब्रू अखबार ने इस्लामाबाद में एक अज्ञात स्रोत के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया कि विदेशी पाकिस्तानियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहयोगी जुल्फी बुखारी (Zulfi Bukhari) ने पिछले नवंबर में यहूदी देश की यात्रा (tour to Jewish country) की थी और इजराइल की खुफिया एजेंसी (Israeli Intelligence Agency) मोसाद के प्रमुख से भी मुलाकात की. बुखारी ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह इजराइल नहीं गए.

पढ़ें : अफगान तालिबानियों के परिवार पाकिस्तान में रहते हैं: गृह मंत्री

उन्होंने ट्वीट किया कि हास्यास्पद बात यह है कि पाकिस्तान के अखबार भी इजराइली समाचार स्रोत के आधार पर कह रहे हैं कि मैं इजराइल गया था. इजराइल के अखबार पाकिस्तानी स्रोत के आधार पर कहते हैं कि मैं इजराइल गया था. हैरान हूं कि आखिर यह पाकिस्तानी स्रोत है कौन. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भी इस खबर को खारिज किया है.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मीडिया में आई एक खबर को भ्रामक बताते हुए उसे खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के विश्वासपात्र और उनके एक पूर्व शीर्ष सहयोगी ने इजरायल की गोपनीय यात्रा (secret trip to israel) की थी. इजराइल के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध (diplomatic relations) नहीं हैं.

हिब्रू अखबार ने इस्लामाबाद में एक अज्ञात स्रोत के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया कि विदेशी पाकिस्तानियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहयोगी जुल्फी बुखारी (Zulfi Bukhari) ने पिछले नवंबर में यहूदी देश की यात्रा (tour to Jewish country) की थी और इजराइल की खुफिया एजेंसी (Israeli Intelligence Agency) मोसाद के प्रमुख से भी मुलाकात की. बुखारी ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह इजराइल नहीं गए.

पढ़ें : अफगान तालिबानियों के परिवार पाकिस्तान में रहते हैं: गृह मंत्री

उन्होंने ट्वीट किया कि हास्यास्पद बात यह है कि पाकिस्तान के अखबार भी इजराइली समाचार स्रोत के आधार पर कह रहे हैं कि मैं इजराइल गया था. इजराइल के अखबार पाकिस्तानी स्रोत के आधार पर कहते हैं कि मैं इजराइल गया था. हैरान हूं कि आखिर यह पाकिस्तानी स्रोत है कौन. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भी इस खबर को खारिज किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.