ETV Bharat / international

इमरान खान ने कबूला, पाक में सक्रिय थे 40 आतंकी संगठन - Imran Khan and Donald Trump

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की जमीन पर पिछली सरकारों में 40 आतंकी समूह सक्रिय थे. पाक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 7:03 PM IST

वाशिंगटनः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया खासतौर से पिछले 15 वर्षों में. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे.

खान ने कहा, 'हम आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई लड़ रहे थे. पाकिस्तान का 9/11 से कुछ लेना-देना नहीं था. अल-कायदा अफगानिस्तान में था. पाकिस्तान में कोई तालिबानी आतंकवाद नहीं था. लेकिन हम अमेरिका की लड़ाई में शामिल हुए. दुर्भाग्यवश जब चीजें गलत हुई तो हमने अमेरिका को कभी जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं कराया. इसके लिए मैं अपनी सरकार को जिम्मेदार ठहराता हूं.'

वह कांग्रेस के पाकिस्तान कॉकस की अध्यक्ष शीला जैक्सन ली द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. ली भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस के कॉकस की भी सदस्य हैं.

पढ़ें-ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे. पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे. इसलिए जब अमेरिका हमसे उनकी लड़ाई को जीतने में हमारी मदद की आशा कर रहा था उस वक्त पाकिस्तान अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था.'

उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य शीर्ष अमेरिकी नेताओं से मिलें. उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें बताया कि आगे बढ़ने के लिए हमारे रिश्ते आपसी विश्वास पर आधारित होने चाहिए.'

खान ने कहा कि उन्होंने अमेरिका को ईमानदारी से बताया कि पाकिस्तान शांति प्रक्रिया में क्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह इस वार्ता को शुरू करने के लिए तालिबान को राजी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

अमेरिका के तीन दिन के व्यस्त दौरे के आखिरी कार्यक्रम में खान ने उम्मीद जताई कि अब अमेरिका-पाक संबंध अलग स्तर पर हैं.

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, 'दोनों देशों के बीच शक-शुबहा को देखना दुखद है. हम उम्मीद करते हैं कि अब से हमारा रिश्ता अलग स्तर पर होगा.'

वाशिंगटनः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया खासतौर से पिछले 15 वर्षों में. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे.

खान ने कहा, 'हम आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई लड़ रहे थे. पाकिस्तान का 9/11 से कुछ लेना-देना नहीं था. अल-कायदा अफगानिस्तान में था. पाकिस्तान में कोई तालिबानी आतंकवाद नहीं था. लेकिन हम अमेरिका की लड़ाई में शामिल हुए. दुर्भाग्यवश जब चीजें गलत हुई तो हमने अमेरिका को कभी जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं कराया. इसके लिए मैं अपनी सरकार को जिम्मेदार ठहराता हूं.'

वह कांग्रेस के पाकिस्तान कॉकस की अध्यक्ष शीला जैक्सन ली द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. ली भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस के कॉकस की भी सदस्य हैं.

पढ़ें-ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे. पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे. इसलिए जब अमेरिका हमसे उनकी लड़ाई को जीतने में हमारी मदद की आशा कर रहा था उस वक्त पाकिस्तान अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था.'

उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य शीर्ष अमेरिकी नेताओं से मिलें. उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें बताया कि आगे बढ़ने के लिए हमारे रिश्ते आपसी विश्वास पर आधारित होने चाहिए.'

खान ने कहा कि उन्होंने अमेरिका को ईमानदारी से बताया कि पाकिस्तान शांति प्रक्रिया में क्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह इस वार्ता को शुरू करने के लिए तालिबान को राजी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

अमेरिका के तीन दिन के व्यस्त दौरे के आखिरी कार्यक्रम में खान ने उम्मीद जताई कि अब अमेरिका-पाक संबंध अलग स्तर पर हैं.

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, 'दोनों देशों के बीच शक-शुबहा को देखना दुखद है. हम उम्मीद करते हैं कि अब से हमारा रिश्ता अलग स्तर पर होगा.'

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN4
US-IMRAN-TERROR GROUPS
40 militant groups were operating in Pakistan: Imran Khan
By Lalit K Jha
         Washington, Jul 24 (PTI) Successive governments in Pakistan did not tell the truth to the United States, in particular in the last 15 years, Pakistani Prime Minister Imran Khan said on Tuesday, adding that there were 40 different militant groups operating in his country.
         "We were fighting the US war on terror. Pakistan has nothing to do with 9/11. Al-Qaeda was in Afghanistan. There were no militant Taliban in Pakistan. But we joined the US war. Unfortunately, when things went wrong, where I blame my government, we did not tell the US exactly the truth on the ground," Khan said.
         He was addressing a Capitol Hill reception hosted by Congresswoman Sheila Jackson Lee, Chairperson of the Congressional Pakistan Caucus. Lee is also a member of the Congressional Caucus on India and Indian Americans.
         Part of the reason for this, Khan explained to the lawmakers, was that the Pakistani governments were not in control.
         "There were 40 different militant groups operating within Pakistan. So Pakistan went through a period where people like us were worried about could we survive it. So while the US expected us to do more and help the US win the war, Pakistan at that time was fighting for its own existence," he said.
         Khan said it was very important that he met President Donald Trump and other top American leaders.
         "We have explained to them that the way forward is: number one, the relationship has to be based on mutual trust," he said, adding that he would be honest in telling the US what Pakistan could do in the peace process.
         Pakistan, Khan said, was trying its best to get the Taliban on the table to start this dialogue.
         "So far, we have done pretty well," he said and cautioned the US that the process was not going to be easy.
         "Do not expect this to be easy, because it is a very complicated situation in Afghanistan. But rest assured, we would be trying our best. The whole country is standing behind me. The Pakistan Army, the security forces, all are behind me. We all have one objective and it is exactly the same objective as the US, which is to have a peaceful solution as quickly as possible in Afghanistan," Khan said.
         In his last public engagement before winding up his hectic three-day US tour, Khan hoped that the US-Pak relationship was now on a different level.
         "It was painful for us to watch the mistrust between the two countries," he rued, adding, "We hope that from now onwards, our relationship will be completely different." PTI LKJ
RC
07240628
NNNN
Last Updated : Jul 24, 2019, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.