इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को रोशनी के पर्व दीपावली की बधाई दी है. इमरान खान ने ट्विटर पर शुभकामना संदेश देते हुए लिखा कि हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं.
हर्षोल्लास के साथ पाकिस्तान में दीपावली मना रहे हिंदू
बता दें, शनिवार को पूरे पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग अपने-अपने घरों और मंदिरों को सजाकर हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह से दीपावली मना रहे हैं. पाक मीडिया के मुताबिक, मंदिरों में विशेष पूजा होगी और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी जाएंगी. हिंदू समुदाय के लोग रात को दीये जलाएंगे और पटाखे जलाकर त्योहार मनाएंगे.
पढें: देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई
पाक में रहते हैं 75 लाख हिंदू
खबरों के मुताबिक कराची, लाहौर और अन्य शहरों के अलावा मटियारी, तांडो अल्लाहयार, टांडो मुहम्मद खान, जमशोरो बादिन, संघार, हाला, टांडा आदम और शहादपुर में भी दीपावली मनाई जा रही है. पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और आधिकारिक आकलन के मुताबिक पाक में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, समुदाय देश में 90 लाख हिंदुओं के होने की बात करता है.