ETV Bharat / international

इमरान खान और पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं - पाकिस्तान में दीपावली

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्ष के कई नेताओं ने देश के हिंदू समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

इमरान खान
इमरान खान
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 7:11 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्ष के कई नेताओं ने बृहस्पतिवार को देश के हिंदू समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

खान ने ट्वीट किया, 'अपने हिंदू समुदाय को दिवाली की बधाई देता हूं.'

दीपावली हिंदू समुदाय के लिए सबसे बड़े उत्सवों में से एक है. पाकिस्तान में 40 लाख से अधिक हिंदुओं ने अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार प्रकाश का यह पर्व मनाया.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री असद उमर और मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने भी हिंदू समुदाय के लोगों को दिवाली की बधाई दी.

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष और मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, 'दुआ करता हूं कि रोशनी का यह त्यौहार पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और खुशी का जरिया बने.'

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी दिवाली की बधाई दी.

यह भी पढ़ें- सिंगापुर ने टीका नहीं लगानेवालों कर्मियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने की चेतावनी दी

उन्होंने कहा, 'हमें दिवाली के संदेश को समझने की जरूरत है. यह हमें शिक्षा देता है कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो, सतत संघर्ष और प्रतिबद्धता के जरिये इसका पराजित होना तय है.'

बिलावल भूट्टो ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का सिद्धांत भी यही है कि अंधेरे, अन्याय और असमानता के खिलाफ लड़ा जाए.

(पीटीआई)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्ष के कई नेताओं ने बृहस्पतिवार को देश के हिंदू समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

खान ने ट्वीट किया, 'अपने हिंदू समुदाय को दिवाली की बधाई देता हूं.'

दीपावली हिंदू समुदाय के लिए सबसे बड़े उत्सवों में से एक है. पाकिस्तान में 40 लाख से अधिक हिंदुओं ने अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार प्रकाश का यह पर्व मनाया.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री असद उमर और मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने भी हिंदू समुदाय के लोगों को दिवाली की बधाई दी.

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष और मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, 'दुआ करता हूं कि रोशनी का यह त्यौहार पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और खुशी का जरिया बने.'

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी दिवाली की बधाई दी.

यह भी पढ़ें- सिंगापुर ने टीका नहीं लगानेवालों कर्मियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने की चेतावनी दी

उन्होंने कहा, 'हमें दिवाली के संदेश को समझने की जरूरत है. यह हमें शिक्षा देता है कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो, सतत संघर्ष और प्रतिबद्धता के जरिये इसका पराजित होना तय है.'

बिलावल भूट्टो ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का सिद्धांत भी यही है कि अंधेरे, अन्याय और असमानता के खिलाफ लड़ा जाए.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.