ETV Bharat / international

पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर क्षेत्र में शक्ति संतुलन कायम किया था: सेना - pak 1998 nuclear tests

पाकिस्तान सेना ने कहा है कि देश ने भारत के पोखरण परीक्षणों के जवाब में परमाणु परीक्षण कर और ' विश्वसनीय न्यूनतम परमाणु प्रतिरोधक क्षमता' स्थापित करके दो दशक से अधिक समय पहले इसी दिन क्षेत्र में शक्ति संतुलन फिर से कायम किया था.

पाकिस्तान परमाणु परीक्षण
पाकिस्तान परमाणु परीक्षण
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:43 PM IST

इस्लामाबाद : परमाणु शक्ति से लैस होना किसी भी देश की ताकत के लिए अहम है. पाकिस्तान में आज से 23 वर्ष पहले किए गए परमाणु परीक्षण को लेकर आज भी चर्चाएं होती हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सेना और विदेश कार्यालय दोनों ने पाकिस्तान द्वारा 28 मई, 1998 के परमाणु परीक्षण की 23वीं वर्षगांठ के मौके पर बयान जारी किए.

सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने 23 साल पहले इसी दिन विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोधक क्षमता सफलतापूर्वक हासिल करके इस क्षेत्र में शक्ति संतुलन बहाल किया था.'

विदेश कार्यालय ने कहा, 'यौम-ए-तकबीर (​महानता का दिन) के मौके पर राष्ट्र किसी भी प्रकार के हमले से अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करने संबंधी अपने संकल्प की पुष्टि करता है.'

कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय और वैश्विक स्तरों पर शांति और स्थिरता के माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

उसने कहा कि परमाणु ऊर्जा सृजन के अलावा, पाकिस्तान ने कैंसर निदान और उपचार, जन स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण संरक्षण और उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है.

गौरतलब है कि भारत के 1998 में मई में पोखरण में पांच परमाणु परीक्षण करने के बाद पाकिस्तान ने भी परीक्षण किये थे.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : परमाणु शक्ति से लैस होना किसी भी देश की ताकत के लिए अहम है. पाकिस्तान में आज से 23 वर्ष पहले किए गए परमाणु परीक्षण को लेकर आज भी चर्चाएं होती हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सेना और विदेश कार्यालय दोनों ने पाकिस्तान द्वारा 28 मई, 1998 के परमाणु परीक्षण की 23वीं वर्षगांठ के मौके पर बयान जारी किए.

सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने 23 साल पहले इसी दिन विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोधक क्षमता सफलतापूर्वक हासिल करके इस क्षेत्र में शक्ति संतुलन बहाल किया था.'

विदेश कार्यालय ने कहा, 'यौम-ए-तकबीर (​महानता का दिन) के मौके पर राष्ट्र किसी भी प्रकार के हमले से अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करने संबंधी अपने संकल्प की पुष्टि करता है.'

कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय और वैश्विक स्तरों पर शांति और स्थिरता के माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

उसने कहा कि परमाणु ऊर्जा सृजन के अलावा, पाकिस्तान ने कैंसर निदान और उपचार, जन स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण संरक्षण और उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है.

गौरतलब है कि भारत के 1998 में मई में पोखरण में पांच परमाणु परीक्षण करने के बाद पाकिस्तान ने भी परीक्षण किये थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.