ETV Bharat / international

अटारी-वाघा सीमा पर भारत की जश्न-ए-आजादी, PAK ने बौखलाहट में झुकाया अपना झंडा - 15 अगस्त

अटारी वाघा सीमा पर भारत अपनी आजादी का जश्न मना रहा है. इस मौके पर हजारों लोग मौजूद हैं. हालांकि, इस खुशी के मौके पर भी पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आई है. उसने अपना झंडा आधा झुका कर विरोध जाहिर किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

अटारी-वाघा सीमा पर पाक ने झुकाया अपना झंडा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:58 AM IST

इस्लामाबाद: भारत अपनी आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान की बौखलाहट फिर सामने आई है. एक ओर जहां भारत अटारी-वाघा सीमा पर जश्न मना रहा है, तो दूसरी ओर पाक ने अपना झंडा झुका कर विरोध जाहिर किया है.

जानकारी के मुताबिक कश्मीर में भारत सरकार के कदम के खिलाफ पाक ने गुरुवार को भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर 'काला दिवस' मनाया. विरोध के प्रतीक के तौर पर देश भर में छतों और गाड़ियों पर काले झंडे लगाए गए. माना जा रहा है कि इसी विरोध के कारण पाक ने अटारी-वाघा सीमा पर अपना झंडा झुकाया है.

देखें PAK ने बौखलाहट में झुकाया अपना झंडा

पाकिस्तान ने भारत सरकार के जम्मू कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे को वापस लिये जाने के कदम के विरोध में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर विरोध स्वरूप 'काला दिवस' मनाया. बताया जाता है कि पाक के प्रमुख शहरों में विरोध रैलियों का आयोजन किया गया. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख को रेखांकित करने के लिये विभिन्न जगहों पर सेमिनार भी आयोजित किये गए.

प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश कार्यालय, आईएसपीआर महानिदेशक, रेडियो पाकिस्तान और कई अन्य ने अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर विरोध स्वरूप काली कर रखी थी. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के कदम के विरोध में बुधवार को अपने स्वतंत्रता दिवस को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के तौर पर मनाया.

पढ़ें: PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय

पाकिस्तान ने भारत के इस कदम के खिलाफ अपनी करीबी सहयोगी चीन की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपील की है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को स्पष्ट रूप से बता दिया है, कि जम्मू-कश्मीर को लेकर उसका फैसला आंतरिक मामला है और पाकिस्तान से भी कहा है कि वह इस हकीकत को स्वीकार कर ले.

इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि मुस्लिम जगत में इसके गंभीर 'प्रभाव' होंगे जिससे कट्टरपंथ और हिंसा का चक्र बढ़ेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या दुनिया चुपचाप देखती रहेगी...मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह करना चाहता हूं, अगर उसने यह होने दिया तो मुस्लिम जगत में इसके गंभीर प्रभाव और प्रतिक्रिया होगी जिससे कट्टरपंथ और हिंसा का चक्र शुरू होगा.'

इससे पहले बुधवार को खान ने कश्मीर की आवाज बनने की शपथ लेते हुए कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र समेत हर वैश्विक मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगे.

मुजफ्फराबाद में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) विधानसभा के विशेष सत्र में खान ने कहा कि अगर भारत और पाक में जंग शुरू होती है तो इसके लिये विश्व समुदाय जिम्मेदार होगा.
(एजेंसी इनपुट)

इस्लामाबाद: भारत अपनी आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान की बौखलाहट फिर सामने आई है. एक ओर जहां भारत अटारी-वाघा सीमा पर जश्न मना रहा है, तो दूसरी ओर पाक ने अपना झंडा झुका कर विरोध जाहिर किया है.

जानकारी के मुताबिक कश्मीर में भारत सरकार के कदम के खिलाफ पाक ने गुरुवार को भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर 'काला दिवस' मनाया. विरोध के प्रतीक के तौर पर देश भर में छतों और गाड़ियों पर काले झंडे लगाए गए. माना जा रहा है कि इसी विरोध के कारण पाक ने अटारी-वाघा सीमा पर अपना झंडा झुकाया है.

देखें PAK ने बौखलाहट में झुकाया अपना झंडा

पाकिस्तान ने भारत सरकार के जम्मू कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे को वापस लिये जाने के कदम के विरोध में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर विरोध स्वरूप 'काला दिवस' मनाया. बताया जाता है कि पाक के प्रमुख शहरों में विरोध रैलियों का आयोजन किया गया. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख को रेखांकित करने के लिये विभिन्न जगहों पर सेमिनार भी आयोजित किये गए.

प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश कार्यालय, आईएसपीआर महानिदेशक, रेडियो पाकिस्तान और कई अन्य ने अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर विरोध स्वरूप काली कर रखी थी. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के कदम के विरोध में बुधवार को अपने स्वतंत्रता दिवस को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के तौर पर मनाया.

पढ़ें: PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय

पाकिस्तान ने भारत के इस कदम के खिलाफ अपनी करीबी सहयोगी चीन की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपील की है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को स्पष्ट रूप से बता दिया है, कि जम्मू-कश्मीर को लेकर उसका फैसला आंतरिक मामला है और पाकिस्तान से भी कहा है कि वह इस हकीकत को स्वीकार कर ले.

इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि मुस्लिम जगत में इसके गंभीर 'प्रभाव' होंगे जिससे कट्टरपंथ और हिंसा का चक्र बढ़ेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या दुनिया चुपचाप देखती रहेगी...मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह करना चाहता हूं, अगर उसने यह होने दिया तो मुस्लिम जगत में इसके गंभीर प्रभाव और प्रतिक्रिया होगी जिससे कट्टरपंथ और हिंसा का चक्र शुरू होगा.'

इससे पहले बुधवार को खान ने कश्मीर की आवाज बनने की शपथ लेते हुए कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र समेत हर वैश्विक मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगे.

मुजफ्फराबाद में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) विधानसभा के विशेष सत्र में खान ने कहा कि अगर भारत और पाक में जंग शुरू होती है तो इसके लिये विश्व समुदाय जिम्मेदार होगा.
(एजेंसी इनपुट)

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN16
DAY-PAK
Pak observes 'Black Day' on India's I-Day to protest New Delhi's move on Kashmir
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Aug 15 (PTI) Pakistan on Thursday observed 'Black Day' on the occasion of India's Independence Day to protest New Delhi's move to revoke the special status to Jammu and Kashmir.
         Black flags were hoisted on roof tops and vehicles across the country to symbolise the protest.
         Protest rallies were taken out in major cities, while seminars were organised at various places to highlight Pakistan's stand on the Kashmir issue.
         The profile pictures of the Twitter handles of Prime Minister Imran Khan, Foreign Office, ISPR Director General, Radio Pakistan and many others were also blacked out in protest.
         On Wednesday, Pakistan also observed its Independence Day as 'Kashmir Solidarity Day' to protest India's move to scrap the special status to Jammu and Kashmir and bifurcate the state into two Union Territories.
         Pakistan has approached the UN Security Council against India's decision with the help of its closest ally, China.
         India has categorically told the international community that its decision on Jammu and Kashmir is an internal matter and has also asked Pakistan to accept the reality.
         Meanwhile, Pakistan Prime Minister Imran Khan has questioned the international community's silence on the Kashmir issue and warned that it will have severe "repercussions" in the Muslim world, "setting off radicalisation" and "cycles of violence".
         "Will world silently witness...I want to warn international community if it allows this to happen, it will have severe repercussions & reactions in the Muslim world setting off radicalisation & cycles of violence," he tweeted.
         Earlier on Wednesday, Khan vowed to become the voice of Kashmir and raise the issue at every global forum, including the United Nations.
         In a special session of Pakistan-occupied Kashmir's (PoK) Legislative Assembly in Muzaffarabad, Khan said if a war breaks out between Pakistan and India, the world community will be responsible.
         On Thursday, addressing the nation from the ramparts of Red Fort on the occasion of Independence Day, Prime Minister Narendra Modi said the abrogation of Article 370 was a step towards 'one nation, one Constitution'.          He said a new approach was needed as the special provision for Jammu and Kashmir failed to yield desired results in the past 70 years.
         On revoking provisions of Article 370 and Article 35(A) in Jammu and Kashmir, the prime minister said, "We neither nurse problems nor let them fester." PTI SH AKJ
SCY
08151401
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.