इस्लामाबाद : पाकिस्तान के 19 वर्षीय शहरोज काशिफ मंगलवार को दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत के2 के शिखर पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं.
लाहौर निवासी काशिफ बोतलबंद ऑक्सीजन की मदद के साथ 8,611 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने में सफल रहे.
अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान के करार हैदरी ने एक बयान में कहा, ' अच्छी खबर. के2 बेस कैंप ने शहरोज काशिफ के 8611 मीटर के2 की चढ़ाई करने की पुष्टि की है. यह नया विश्व रिकॉर्ड है. 19 साल की उम्र में के2 के शिखर पर पहुंचने वाले काशिफ दुनिया के सबसे उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं. बधाई.'
यह भी पढ़ें- चीनी को देख भड़का भारतीय, बोल बैठा ऐसी बात कि हो गई जेल
काशिफ से पहले मशहूर पर्वतारोही मोहम्मद अली सदपारा के बेटे साजिद सदपारा 20 साल की उम्र में के2 पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे.
(पीटीआई भाषा)