ETV Bharat / international

पाकिस्तान में डेंगू से 20 की मौत: अधिकारी - outbreak of dengue fever kills 20

पाकिस्तान में डेंगू के अबतक दस हजार से 10 मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है. जानें क्या है पूरा मामला....

पाकिस्तान में डेंगू से 20 की मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:36 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्वास्थ्य अधिकारी देश में डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए जूझ रहे हैं, जहां दस हजार से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि इससे 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों के अस्पतालों में मंगलवार को डेंगू बुखार के और मामले सामने आए हैं.
इससे देश के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ा है.

पढ़ें: श्रीलंका में डेंगू से 47 की मौत, 2 लाख लोग इससे पीड़ित

सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने बताया कि डेंगू के अबतक दस हजार से 10 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इस बिमारी से प्रभावित लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

मच्छर होने वाले इस वायरल संक्रमण से पाकिस्तान में हर साल दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्वास्थ्य अधिकारी देश में डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए जूझ रहे हैं, जहां दस हजार से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि इससे 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों के अस्पतालों में मंगलवार को डेंगू बुखार के और मामले सामने आए हैं.
इससे देश के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ा है.

पढ़ें: श्रीलंका में डेंगू से 47 की मौत, 2 लाख लोग इससे पीड़ित

सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने बताया कि डेंगू के अबतक दस हजार से 10 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इस बिमारी से प्रभावित लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

मच्छर होने वाले इस वायरल संक्रमण से पाकिस्तान में हर साल दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.ISLAMABAD FES40
PAK-DENGUE
Pakistani officials say outbreak of dengue fever kills 20
          Islamabad, Sep 24 (AP) Pakistani health officials are battling an outbreak of dengue fever in the South Asian nation, confirming over 10,000 cases and 20 deaths in recent months.
          More patients with symptoms of dengue fever were arriving Tuesday at hospitals in all major cities, putting a strain on the country's poor health system.
          Zafar Mirza, a government adviser on health, says as many as 10,013 dengue cases have so far been reported and that free medical treatment will be provided to patients suffering from illness.
          The mosquito-borne viral infection kills dozens of people every year in Pakistan.
          Dengue is a mosquito-borne viral infection found in tropical countries worldwide.
          It can cause joint pain, nausea, vomiting and a rash, and can cause breathing problems, hemorrhaging and organ failure in severe cases. (PTI)
IND
IND
09241500
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.