ढाका : विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच बांग्लादेश में लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने इस घटना के बाद दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है.
देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद एक लाख से ज्यादा लोग मुस्लिम धर्मगुरु के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस घटना के बाद कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने की आशंका पैदा हो गई है.
पुलिस मुख्यालय ने शनिवार रात जारी एक बयान में कहा कि सरेल पुलिस स्टेशन के ओसी शहादत हुसैन टीटू की विफलता का हवाला दिया. सरेल ब्राह्मणबारिया इलाके में है.
पढ़ें- पाक पीएम ने किया आगाह- मई के मध्य में बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के मामले
शहादत को हटाने का कारण उनके द्वारा लोगों को जमा होने से पहले उचित कदम उठाने में विफलता बताई गई है.