पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जीप के यारखून नदी में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक यह घटना रविवार को यारखून घाटी के नजदीक एक पुल पर हुई. जीप में चालक समेत 11 लोग सवार थे.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वाहन की छत पर क्षमता से अधिक सामान लदा हुआ था और हो सकता है कि इसी वजह से पुल पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : खाई में गिरी वैन, 3 बच्चे समेत 11 की मौत
उन्होंने कहा कि कुल 11 यात्रियों में से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. बचाव दल शवों को बरामद करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
(पीटीआई- भाषा)