वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में छह माह से भी अधिक समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया है, वहीं संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं.
देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. न्यूजीलैंड में पिछले माह संक्रमण के डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आने के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. देश में संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
90 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने एक बयान में कहा कि हर मौत यह याद दिलाती है जो कोविड-19 हमारे समुदाय के लिए घातक हो सकता है.
पांच मिलियन की जनसंख्या वाले देश न्यूजीलैंड में कोविड महामारी शुरू होने के बाद अब तक संक्रमण के कुल 3,392 मामलों की पुष्टि हुई है और 27 मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना के ये दो नए वेरिएंट बजा रहे खतरे की घंटी, जानिये कितने खतरनाक हैं ?