ETV Bharat / international

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए न्यूजीलैंड में दो दिन बाद होगा लॉकडाउन : प्रधानमंत्री जैकिंडा - कोरोना वायरस

न्यूजीलैंड में दो दिन बाद लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने की है. उन्होंने कहा कि यह फैसले आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड के मूवमेंट्स पर सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown-in-new-zealand
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:25 PM IST

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अगले दो दिनों में लॉकडाउन किया जाएगा और इस संदर्भ में कड़े निर्णय लिए गए हैं.

एक समाचार एजेंसी ने अर्डर्न के हवाले से कहा कि न्यूजीलैंड में अगले 48 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के जवाब में सबसे गंभीर स्थित में प्रयोग में लाए जाने वाले रिस्पॉन्स लेवल फोर को लागू किया जाएगा.

अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा, 'ये फैसले आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड के (लोगों के) मूवमेंट्स (आने-जाने) पर सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे. यह हल्के में लिया गए निर्णय नहीं है, लेकिन वायरस को फैलने से रोकने और लोगों की जान बचाने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है.'

ये भी पढ़ें : अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हजार के पार, अब तक 400 मौतें

लेवल फोर में स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, सुपरमार्केट, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, सर्विस स्टेशन जैसी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

न्यूजीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 36 मामले सामने आए, जिसके बाद से यहां अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित कुल आंकड़ा 102 हो गया है.

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अगले दो दिनों में लॉकडाउन किया जाएगा और इस संदर्भ में कड़े निर्णय लिए गए हैं.

एक समाचार एजेंसी ने अर्डर्न के हवाले से कहा कि न्यूजीलैंड में अगले 48 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के जवाब में सबसे गंभीर स्थित में प्रयोग में लाए जाने वाले रिस्पॉन्स लेवल फोर को लागू किया जाएगा.

अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा, 'ये फैसले आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड के (लोगों के) मूवमेंट्स (आने-जाने) पर सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे. यह हल्के में लिया गए निर्णय नहीं है, लेकिन वायरस को फैलने से रोकने और लोगों की जान बचाने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है.'

ये भी पढ़ें : अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हजार के पार, अब तक 400 मौतें

लेवल फोर में स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, सुपरमार्केट, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, सर्विस स्टेशन जैसी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

न्यूजीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 36 मामले सामने आए, जिसके बाद से यहां अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित कुल आंकड़ा 102 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.