सिंगापुर : सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,426 नये मामले सामने आए, जिनमें से 1,410 मामले डॉरमेट्री में रहने वाले भारतीय सहित विदेशी कामगारों के हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये मामलों के आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,104 हो गई है.
मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, 'हम मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और रात को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.'
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेशी कामगारों के 18 डॉरमेट्री को पृथक क्षेत्र घोषित किया गया है. रविवार तक पुनग्गोल स्थित एस11 डॉरमेट्री कोविड-19 संक्रमितों के बड़े केंद्र के रूप में उभरा जहां से अब तक 1,508 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दूसरा बड़ा केंद्र सुंगेई टेनगाह लॉज है जहां पर 521 मामले सामने आए हैं. इस बीच, सिंगापुर प्रशासन ने निर्माण क्षेत्र में कार्यरत सभी विदेशी कामगारों को एहतियातन चार मई तक घर पर ही रहने के आदेश दिए हैं.