ETV Bharat / international

चीन में कोरोना : विदेश से आए 44 सहित संक्रमण के 45 नए मामले

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के फिर 45 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि चीन में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले सामने नहीं आए थे. देश में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण
चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:53 PM IST

बीजिंग : चीन की मुख्य भूमि में 28 मार्च को कोविड-19 के 45 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें 44 मामले विदेश से आए हैं और चीन के हनान प्रांत में एक मामला सामने आया. चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग यह जानकारी साझा की है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 28 मार्च को चीन में पांच रोगियों की मौत हो गई, नए संदिग्ध मामलों की संख्या 28 है, जिनमें 27 विदेशों से आए हैं और एक कानसू प्रांत से है. 28 मार्च को और 477 मरीज स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से घर लौट गए, 1097 लोग चिकित्सा निगरानी से मुक्त हुए और गंभीर मामलों में 179 की कमी आई.

28 मार्च की रात 12 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 2691 मामले दर्ज हुए हैं. उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 75,448 रही और कुल 3300 रोगियों की मौत हो चुकी है.

वहीं पुष्ट मामलों की कुल संख्या 81,439 रही. इस समय संदिग्ध मामलों की संख्या 174 है और 18,581 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं. 28 मार्च की रात 12 बजे तक विदेशों से कुल 693 पुष्टिकृत मामले सामने आए हैं.

पढ़ें : चीन में कोरोना : लॉकडाउन खत्म होने पर हुबेई प्रांत में संघर्ष

उधर, चीन के हांगकांग, मकाओ और ताइवान क्षेत्रों में पुष्टिकृत मरीजों की संख्या 902 है. हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में 582 मामले (112 ठीक हुए, 4 की मौत), मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में 37 मामले (10 ठीक हुए) और ताइवान क्षेत्र में 283 मामले (30 ठीक हुए, 2 की मौत) हैं.

बीजिंग : चीन की मुख्य भूमि में 28 मार्च को कोविड-19 के 45 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें 44 मामले विदेश से आए हैं और चीन के हनान प्रांत में एक मामला सामने आया. चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग यह जानकारी साझा की है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 28 मार्च को चीन में पांच रोगियों की मौत हो गई, नए संदिग्ध मामलों की संख्या 28 है, जिनमें 27 विदेशों से आए हैं और एक कानसू प्रांत से है. 28 मार्च को और 477 मरीज स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से घर लौट गए, 1097 लोग चिकित्सा निगरानी से मुक्त हुए और गंभीर मामलों में 179 की कमी आई.

28 मार्च की रात 12 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 2691 मामले दर्ज हुए हैं. उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 75,448 रही और कुल 3300 रोगियों की मौत हो चुकी है.

वहीं पुष्ट मामलों की कुल संख्या 81,439 रही. इस समय संदिग्ध मामलों की संख्या 174 है और 18,581 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं. 28 मार्च की रात 12 बजे तक विदेशों से कुल 693 पुष्टिकृत मामले सामने आए हैं.

पढ़ें : चीन में कोरोना : लॉकडाउन खत्म होने पर हुबेई प्रांत में संघर्ष

उधर, चीन के हांगकांग, मकाओ और ताइवान क्षेत्रों में पुष्टिकृत मरीजों की संख्या 902 है. हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में 582 मामले (112 ठीक हुए, 4 की मौत), मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में 37 मामले (10 ठीक हुए) और ताइवान क्षेत्र में 283 मामले (30 ठीक हुए, 2 की मौत) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.