काठमांडू: नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास ने एक नोट्स जारी कर के जानकारी दी है कि अब पाकिस्तान, चीन, हांगकांग और मकाऊ से भारत में प्रवेश करने के लिए अब नेपाल के नागरिकों के लिए भी वीजा जरूरी होगा.
नोटिस में कहा गया है कि कि इसी प्रकार से, नेपाली नागरिक अगर सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान, बहरीन और लेबनान जैसे खाड़ी के देशों की यात्रा करते हैं, तो उनके पास सबंधित नेपाली दूतावास से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) होना आवश्यक होगा.
इन यात्रियों को एनओसी प्राप्त करने के लिए, एक यात्री को संबंधित दूतावास को एक आवेदन पत्र देना होगा, जिसके साथ रोजगार के अनुमति पत्र सहित संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे.
पढ़ें- पाकिस्तान-कतर ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ MOU किया साइन
नोटिस में कहा गया है कि नेपाली नागरिक को भारत के लिए वीजा लेना होगा यदि वह चीन, मकाऊ, हांगकांग और पाकिस्तान से प्रवेश करता है.
नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत में लगभग 40 लाख नेपाली लोग काम कर रहे हैं या अध्ययन कर रहे हैं.