ETV Bharat / international

PAK और चीन के रास्ते भारत आने पर नेपाल के लोगों के लिए वीजा अनिवार्य - nepali ambessy issue notice

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि अब भारत में प्रवेश करने के लिए अब नेपाल के नागरिकों के वीजा लेना होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज (सौ. विकिपीडिया)
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 4:47 PM IST

काठमांडू: नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास ने एक नोट्स जारी कर के जानकारी दी है कि अब पाकिस्तान, चीन, हांगकांग और मकाऊ से भारत में प्रवेश करने के लिए अब नेपाल के नागरिकों के लिए भी वीजा जरूरी होगा.

नोटिस में कहा गया है कि कि इसी प्रकार से, नेपाली नागरिक अगर सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान, बहरीन और लेबनान जैसे खाड़ी के देशों की यात्रा करते हैं, तो उनके पास सबंधित नेपाली दूतावास से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) होना आवश्यक होगा.

इन यात्रियों को एनओसी प्राप्त करने के लिए, एक यात्री को संबंधित दूतावास को एक आवेदन पत्र देना होगा, जिसके साथ रोजगार के अनुमति पत्र सहित संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे.

पढ़ें- पाकिस्तान-कतर ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ MOU किया साइन

नोटिस में कहा गया है कि नेपाली नागरिक को भारत के लिए वीजा लेना होगा यदि वह चीन, मकाऊ, हांगकांग और पाकिस्तान से प्रवेश करता है.

नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत में लगभग 40 लाख नेपाली लोग काम कर रहे हैं या अध्ययन कर रहे हैं.

काठमांडू: नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास ने एक नोट्स जारी कर के जानकारी दी है कि अब पाकिस्तान, चीन, हांगकांग और मकाऊ से भारत में प्रवेश करने के लिए अब नेपाल के नागरिकों के लिए भी वीजा जरूरी होगा.

नोटिस में कहा गया है कि कि इसी प्रकार से, नेपाली नागरिक अगर सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान, बहरीन और लेबनान जैसे खाड़ी के देशों की यात्रा करते हैं, तो उनके पास सबंधित नेपाली दूतावास से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) होना आवश्यक होगा.

इन यात्रियों को एनओसी प्राप्त करने के लिए, एक यात्री को संबंधित दूतावास को एक आवेदन पत्र देना होगा, जिसके साथ रोजगार के अनुमति पत्र सहित संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे.

पढ़ें- पाकिस्तान-कतर ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ MOU किया साइन

नोटिस में कहा गया है कि नेपाली नागरिक को भारत के लिए वीजा लेना होगा यदि वह चीन, मकाऊ, हांगकांग और पाकिस्तान से प्रवेश करता है.

नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत में लगभग 40 लाख नेपाली लोग काम कर रहे हैं या अध्ययन कर रहे हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KATHMANDU FES62
NEPAL-INDIA-VISA
Nepalese nationals require visa to enter India via Pak, China
By Shirish B Pradhan
         Kathmandu, Jun 22 (PTI) Nepalese nationals must have visa if they are entering India from Pakistan, China, Hong Kong and Macau, according to a notice issued by the Nepalese Embassy in New Delhi.
         Similarly, Nepalese nationals travelling to Gulf countries, including Saudi Arabia, Qatar, Kuwait, Oman, Bahrain and Lebanon, are required to acquire No Objection Certificate (NOC) from the respective Nepalese Embassies, it said.
         To get the NOC, a traveller is required to submit an application to the respective embassy along with relevant documents, including employment permit, the notice stated.
         The notice said a citizen of Nepal must have a visa for India if the he or she is entering India from China, Macau, Hong Kong and Pakistan.
          There are 4 million Nepalese working and studying in India, according to the Nepal foreign ministry. PTI SBP
         
SCY
06222030
NNNN
Last Updated : Jun 23, 2019, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.