ETV Bharat / international

नेपाल पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 2,427 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई - 2000 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

कोरोना महामारी के बीच नेपाल में बंद का उल्लंघन करने वाले 2,427 लोगों को दंडात्मक कार्रवाई के तहत सड़कों पर करीब तीन घंटे तक खड़ा रखा गया. वे बिना किसी वैध कारण के बाहर घूमते हुए पाए गए थे.

etvbharat
nepal lockdown
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:54 PM IST

काठमांडू : नेपाल पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने और बिना किसी वैध कारण के अपने घरों के बाहर घूमने के लिए यहां 2,400 से अधिक निवासियों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की.

नेपाल में 16 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं.

हिमालयी देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही मंगलवार को बंद की अवधि 15 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

हालांकि, कई लोग बंद के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.

बुधवार सुबह बंद का उल्लंघन करने वाले 2,427 लोगों को सड़कों पर करीब तीन घंटे तक खड़ा रखा गया. वे बिना किसी वैध कारण के बाहर घूमते हुए पाए गए थे.

उप महानिरीक्षक बिस्वा राज पोखरेल ने यहां पत्रकारों को बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उन्हें कोरोना वायरस खतरे, स्थिति की गंभीरता और संकट के इस समय में घरों के भीतर रहने की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी.

पुलिस ने बंद के आदेश का उल्लंघन करने के लिए 320 दुपहिया वाहन और 50 चार पहिये वाले वाहनों को भी जब्त किया.

काठमांडू : नेपाल पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने और बिना किसी वैध कारण के अपने घरों के बाहर घूमने के लिए यहां 2,400 से अधिक निवासियों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की.

नेपाल में 16 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं.

हिमालयी देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही मंगलवार को बंद की अवधि 15 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

हालांकि, कई लोग बंद के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.

बुधवार सुबह बंद का उल्लंघन करने वाले 2,427 लोगों को सड़कों पर करीब तीन घंटे तक खड़ा रखा गया. वे बिना किसी वैध कारण के बाहर घूमते हुए पाए गए थे.

उप महानिरीक्षक बिस्वा राज पोखरेल ने यहां पत्रकारों को बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उन्हें कोरोना वायरस खतरे, स्थिति की गंभीरता और संकट के इस समय में घरों के भीतर रहने की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी.

पुलिस ने बंद के आदेश का उल्लंघन करने के लिए 320 दुपहिया वाहन और 50 चार पहिये वाले वाहनों को भी जब्त किया.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.