ETV Bharat / international

ट्रेकिंग पर गए युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से गिरकर 8 की मौत - nepal Ghandruk trekking

नेपाल में हुए एक दर्दनाक हादसे में आठ लोगों के मरने की खबर है. हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. जानकारी के मुताबिक ऊंचाई वाले ट्रेकिंग स्पॉट के जीप करीब 100 मीटर नीचे गिर पड़ी और आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

नेपाल ट्रेकिंग हादसा
नेपाल ट्रेकिंग हादसा
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 8:29 PM IST

काठमांडू : नेपाल के कास्की (Kaski in Nepal) जिले में ऊंचाई वाले ट्रेकिंग स्थल से एक जीप के 100 मीटर नीचे गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा (Pokhara) शहर से घांड्रुक (Ghandruk) तक अपनी 40 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी करने वाला था, तभी चालक कालाभीर (Kalabhir) इलाके में नियंत्रण खो बैठा और वाहन पहाड़ी से 100 मीटर नीचे गिर गया.

इस दुर्घटना में चालक सहित आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना विस अध्यक्ष के काफिले में शामिल गाड़ी की टक्कर से एक की मौत

करीब 2012 मीटर की ऊंचाई पर स्थित घंड्रुक एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्पॉट (Ghandruk trekking spot) है. कार में सवार सभी युवक एक ट्रेकिंग अभियान पर थे, जो घंड्रुक से शुरू होने वाला था.

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मलबे से एकमात्र जीवित व्यक्ति को बचा लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू : नेपाल के कास्की (Kaski in Nepal) जिले में ऊंचाई वाले ट्रेकिंग स्थल से एक जीप के 100 मीटर नीचे गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा (Pokhara) शहर से घांड्रुक (Ghandruk) तक अपनी 40 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी करने वाला था, तभी चालक कालाभीर (Kalabhir) इलाके में नियंत्रण खो बैठा और वाहन पहाड़ी से 100 मीटर नीचे गिर गया.

इस दुर्घटना में चालक सहित आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना विस अध्यक्ष के काफिले में शामिल गाड़ी की टक्कर से एक की मौत

करीब 2012 मीटर की ऊंचाई पर स्थित घंड्रुक एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्पॉट (Ghandruk trekking spot) है. कार में सवार सभी युवक एक ट्रेकिंग अभियान पर थे, जो घंड्रुक से शुरू होने वाला था.

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मलबे से एकमात्र जीवित व्यक्ति को बचा लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.