बैंकॉक : म्यांमार (Myanmar) की एक अदालत ने अमेरिकी पत्रकार (American Journalist) डैनी फेनस्टर (Danny Fenster) की हिरासत की अवधि (period of detention) और दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) ने एक बार फिर पत्रकार तक राजनयिक पहुंच देने की मांग की है. फेनस्टर ऑनलाइन समाचार एवं बिजनेस पत्रिका के प्रबंध संपादक हैं.
जानकारी के मुताबिक, फेनस्टर पर जो आरोप लगे हैं उनमें उन्हें तीन साल तक की कैद हो सकती है. जनता के बीच डर पैदा करने और झूठी खबर फैलाने के प्रयास, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ किसी अपराध में शामिल होने का उन पर आरोप लगाया गया है. लेकिन ये आरोप उन पर क्यों लगाए गए हैं, इसके पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है. विरोधियों और पत्रकारों के खिलाफ अक्सर ये ही आरोप लगाए जाते हैं.
पढ़ें : अमेरिकी सदन में 2002 के इराक युद्ध प्राधिकरण को निरस्त करने की संभावना
म्यांमार असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स के अनुसार, फरवरी में सेना के सत्ता में काबिज होने के बाद से करीब 90 पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इनमें से आधे से अधिक लोग अभी तक हिरासत में हैं. यांगून के इनसीन जेल की विशेष अदालत ने फेनस्टर की हिरासत और दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. मामले पर आगे की सुनवाई अब एक जुलाई को होगी.
इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वाशिंगटन (Washington) में पत्रकारों को बताया कि म्यांमार के अधिकारियों ने अभी तक अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के अधिकारियों को फेनस्टर से मिलने की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने विएना संधि के तहत पत्रकार तक अविलंब राजनयिक पहुंच प्रदान करने और फेनस्टर के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
गौरतलब है कि 37 वर्षीय फेनस्टर को डेट्रायट के लिए विमान पकड़ने से पहले ही यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 मई को गिरफ्तार किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)