ETV Bharat / international

श्रीलंका : मरने वालों की संख्या 310 पहुंची, चर्च में जाने से डर रहे लोग - ईस्टर के दिन धमाका

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए धमाकों के बाद से लोगों में खौफ का माहौल है. सड़कों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.

चर्च की तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 1:30 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबो में बम धमाके से मरने वालों की संख्या 310 पहुंच गई है. लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं. वे चर्च में जाने से कतरा रहे हैं.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह कोलंबो के सेंट एंथोनी श्राइन चर्च है. एक वक्त ऐसा था जब यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था और चारों ओर रौनक रहती थी. लेकिन आज का यह नजारा कुछ अलग है. इंसानियत के दुश्मनों ने रविवार सुबह यहां ऐसी खूनी होली खेली कि इबादत की जगह लोगों की चीख-पुकार में तब्दील हो गई.

21 अप्रैल यानि कि ईस्टर के दिन श्रीलंका के तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए. इन धमाकों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 310 हो गया है.

देखें चर्च का वीडियो.

पढ़ेंः श्रीलंका में आपातकाल, चर्च के पास फिर धमाका

2009 में एक विनाशकारी सिविल वॉर के बाद से इस घटना को श्रीलंका के सबसे घातक और हिंसात्मक हमलों के रुप में देखा जा रहा है.

इन धमाकों के बाद देश में कुछ सोशल मीडिया एकाउन्ट्स को बंद कर दिया गया है तो वही सड़कों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबो में बम धमाके से मरने वालों की संख्या 310 पहुंच गई है. लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं. वे चर्च में जाने से कतरा रहे हैं.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह कोलंबो के सेंट एंथोनी श्राइन चर्च है. एक वक्त ऐसा था जब यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था और चारों ओर रौनक रहती थी. लेकिन आज का यह नजारा कुछ अलग है. इंसानियत के दुश्मनों ने रविवार सुबह यहां ऐसी खूनी होली खेली कि इबादत की जगह लोगों की चीख-पुकार में तब्दील हो गई.

21 अप्रैल यानि कि ईस्टर के दिन श्रीलंका के तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए. इन धमाकों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 310 हो गया है.

देखें चर्च का वीडियो.

पढ़ेंः श्रीलंका में आपातकाल, चर्च के पास फिर धमाका

2009 में एक विनाशकारी सिविल वॉर के बाद से इस घटना को श्रीलंका के सबसे घातक और हिंसात्मक हमलों के रुप में देखा जा रहा है.

इन धमाकों के बाद देश में कुछ सोशल मीडिया एकाउन्ट्स को बंद कर दिया गया है तो वही सड़कों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Colombo - 23 April 2019
1. Various exteriors of St. Anthony's Shrine, scene of one of the deadly Easter Sunday bombings that killed nearly 300 people, security
STORYLINE:
Security remained tight on Tuesday outside St. Anthony's Shrine in Colombo, the scene of one of the deadly Easter Sunday bombings that killed nearly 300 people.
The suicide bombings struck three churches and three luxury hotels Sunday in Sri Lanka's deadliest violence since a devastating civil war ended in 2009.
The government shut down some social media, armed security forces patrolled the largely deserted, central streets in the capital and a curfew went into effect.
The military was given a wider berth to detain and arrest suspects — powers that were used during the civil war but withdrawn when it ended.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.