ETV Bharat / international

बढ़ते तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में पीएलए का छह दिवसीय सैन्य अभ्यास - साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास की तैयारियों में है. यह अभ्यास 24 से 29 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा.

दक्षिण चीन सागर में पीएलए
दक्षिण चीन सागर में पीएलए
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 4:38 PM IST

बीजिंग : चीन से प्रकाशित होने वाले ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन गुआंगडोंग प्रांत में चीन के सैनिकों (पीएलए)का सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाना है. 24 से 29 अगस्त तक होने वाले इस अभ्यास के संबंध में रविवार को समुद्री सुरक्षा प्रशासन के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की गई है.

गौरतलब है कि चीन के सैन्य अभ्यास की खबरें वियतनाम और फिलीपींस के साथ तनाव के बीच सामने आई हैं. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में चीन अपना क्षेत्राधिकार बताता रहा है. चीन के दावे को लेकर वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों सहित अन्य देशों के साथ इस क्षेत्र में अक्सर तनाव अभरता रहा है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने ताइवान के रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजार की इस महीने की शुरुआत में ताइवान की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भी चीन ने फाइटर जेट्स की तैनाती की थी, जो ताइवान स्ट्रेट की मिडलाइन को पार कर गया था,

मंत्रालय ने कहा कि उसने अपने भूमि आधारित विमान भेदी मिसाइलों के साथ पीएलए लड़ाकू विमानों को ट्रैक किया था और उन्हें दृढ़ता से बाहर निकाल दिया.

गौरतलब है कि हाल ही में मलेशिया ने दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के साथ प्रशस्त समुद्री दावों को खारिज कर दिया था.

चीन के दावे को खारिज करते हुए मलेशिया के विदेश मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने संसद को अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझीदार पर फटकार लगाते हुए मलेशिया ने चीन के इस दावे का विरोध किया कि उसके पास समुद्री जल पर ऐतिहासिक अधिकार है.

पढ़ें - चीन ने कोविड-19 टीकों के उपयोग को दी मंजूरी : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि मलेशियाई सरकार ने दक्षिण चीन सागर में समुद्री सुविधाओं पर चीन के दावों पर भी विचार किया, जिसका अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत कोई निराधार है.

वहीं अमेरिका ने भी चीन पर प्रहार करते हुए कहा है कि बीजिंग कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया की मदद करने के बजाय दक्षिण चीन सागर में अपने पड़ोसियों और सैन्य सुविधाओं को लेकर दादागिरी दिखा रहा है.

बीजिंग : चीन से प्रकाशित होने वाले ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन गुआंगडोंग प्रांत में चीन के सैनिकों (पीएलए)का सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाना है. 24 से 29 अगस्त तक होने वाले इस अभ्यास के संबंध में रविवार को समुद्री सुरक्षा प्रशासन के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की गई है.

गौरतलब है कि चीन के सैन्य अभ्यास की खबरें वियतनाम और फिलीपींस के साथ तनाव के बीच सामने आई हैं. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में चीन अपना क्षेत्राधिकार बताता रहा है. चीन के दावे को लेकर वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों सहित अन्य देशों के साथ इस क्षेत्र में अक्सर तनाव अभरता रहा है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने ताइवान के रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजार की इस महीने की शुरुआत में ताइवान की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भी चीन ने फाइटर जेट्स की तैनाती की थी, जो ताइवान स्ट्रेट की मिडलाइन को पार कर गया था,

मंत्रालय ने कहा कि उसने अपने भूमि आधारित विमान भेदी मिसाइलों के साथ पीएलए लड़ाकू विमानों को ट्रैक किया था और उन्हें दृढ़ता से बाहर निकाल दिया.

गौरतलब है कि हाल ही में मलेशिया ने दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के साथ प्रशस्त समुद्री दावों को खारिज कर दिया था.

चीन के दावे को खारिज करते हुए मलेशिया के विदेश मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने संसद को अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझीदार पर फटकार लगाते हुए मलेशिया ने चीन के इस दावे का विरोध किया कि उसके पास समुद्री जल पर ऐतिहासिक अधिकार है.

पढ़ें - चीन ने कोविड-19 टीकों के उपयोग को दी मंजूरी : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि मलेशियाई सरकार ने दक्षिण चीन सागर में समुद्री सुविधाओं पर चीन के दावों पर भी विचार किया, जिसका अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत कोई निराधार है.

वहीं अमेरिका ने भी चीन पर प्रहार करते हुए कहा है कि बीजिंग कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया की मदद करने के बजाय दक्षिण चीन सागर में अपने पड़ोसियों और सैन्य सुविधाओं को लेकर दादागिरी दिखा रहा है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.