काबुल : काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक मातृत्व अस्पताल में बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसके बाद उनके और पुलिस के बीच अंधाधुंध गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि अफगान बलों ने अस्पताल खाली कराया और नवजात शिशुओं तथा उनकी मांओं को अन्य जगह पहुंचाया.
हमले में कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर है.
अफगानिस्तान के ही पूर्वी नांगरहार प्रांत में एक व्यक्ति को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान ही एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद कम से कम दस लोग मारे गए और करीब 30 लोग घायल हो गए.
आपको बता दें कि नांगरहार प्रांत आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है.
काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने भी नहीं ली है लेकिन तालिबान और आईएस दोनों ही अफगानिस्तान की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं और आए दिन सेना, सुरक्षा बलों तथा नागरिकों को निशाना बनाते रहते हैं.
काबुल के दाष्टी बारची में स्थित अस्पताल के ऊपर गहरा काला धुआं छाया हुआ था.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया कि भीषण गोलीबारी शुरू होने पर 80 से अधिक महिलाओं और बच्चों को अस्पताल से अफगान सुरक्षा बलों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
मंत्रालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों में नवजात शिशुओं और मांओं को बाहर ले जाते हुए दिखाया गया. एरियन ने कहा 'सुरक्षा बल आतंकियों को खत्म करने और हालात को काबू करने के लिए प्रयासरत हैं.'
पढ़ें : वियतनाम में परास्त हुआ कोरोना, जानें क्या रही रणनीति
उप जन स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरूह ने घटना स्थल का दौरा किया और कहा कि कम से कम चार व्यक्ति हमले में घायल हुए हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आतंकियों का निशाना क्या 100 बिस्तरों वाला अस्पताल था?
नांगरहार प्रांत में हुए हमले के बारे में गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि खेवा जिले में एक स्थानीय, सरकार समर्थक मिलीशिया कमांडर को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था. इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया.
मिलीशिया कमांडर का सोमवार की रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. खोगयानी ने बताया कि शोकाकुल लोगों में शामिल आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट में खुद को उड़ाया, जिससे धमाके में कम से कम दस लोग मारे गए और 30 घायल हो गए.
बाद में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि दोनों ही हमले में तालिबान का हाथ नहीं है.