क्वेटा : पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया. हमले में चार सैनिक मारे गए, जबकि चार हमलावर भी ढेर हुए हैं. इसके कुछ घंटे बाद ही सैनिकों को ले जा रहे एक वाहन को भी निशाना बनाया गया. इसमें दो जवान जख्मी हुए हैं.
सेना ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में पहली घटना तब हुई जब आतंकवादियों के एक समूह ने क्वेटा शहर में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया, जिसमें चार सैनिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.
बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने गोलीबारी की जिसमें चार विद्रोही मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. दूसरे हमले में आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत जिले में एक सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे बम विस्फोट किया, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए.
पढ़ें- पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर क्षेत्र में शक्ति संतुलन कायम किया था: सेना
किसी ने भी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली. बलूचिस्तान में अलगाववादी समूह इस्लामाबाद में केंद्र सरकार से स्वतंत्रता के लिए लंबे समय से चल रहे विद्रोह कर रहे हैं. पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह की भी वहां मौजूदगी है.
(पीटीआई)