ETV Bharat / international

इमरान और पोम्पिओ की मुलाकात, अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद पर हुई चर्चा - माइक पोम्पिओ और इमरान

PAK पीएम इमरान खान ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के साथ-साथ सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर.

माइक पोम्पिओ और इमरान खान (सौ. @SecPompeo)
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 12:08 PM IST

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका पर जोर दिया.

विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री पोम्पिओ ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका समेत साझा प्राथमिकताओं पर अमेरिका और पाकिस्तान के मिलकर काम करने पर जोर दिया.'

pompeo etvbharat
ट्वीट सौ. (@SecPompeo)

गौरतलब है कि पोम्पिओ ने इससे पहले पांच सितंबर 2018 को इस्लामाबाद में खान से मुलाकात की थी.

पढ़ें: रुस में टेंट कैप में लगी आग, 4बच्चों की मौत

दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के साथ-साथ सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा हुई.

ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री आतंकवादी संगठनों को हराने समेत साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर पाकिस्तान की ओर से प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह नए सिरे से बनने वाली साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा.'

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका पर जोर दिया.

विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री पोम्पिओ ने अफगान शांति प्रक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की अहम भूमिका समेत साझा प्राथमिकताओं पर अमेरिका और पाकिस्तान के मिलकर काम करने पर जोर दिया.'

pompeo etvbharat
ट्वीट सौ. (@SecPompeo)

गौरतलब है कि पोम्पिओ ने इससे पहले पांच सितंबर 2018 को इस्लामाबाद में खान से मुलाकात की थी.

पढ़ें: रुस में टेंट कैप में लगी आग, 4बच्चों की मौत

दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के साथ-साथ सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा हुई.

ओर्टागस ने कहा, 'विदेश मंत्री आतंकवादी संगठनों को हराने समेत साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर पाकिस्तान की ओर से प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह नए सिरे से बनने वाली साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा.'

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN1
US-POMPEO-KHAN
Pompeo meets Imran Khan, discusses Pak's role in Afghan peace process and counterterrorism
By Lalit K Jha
         Washington, Jul 24 (PTI) US Secretary of State Mike Pompeo met visiting Pakistani Prime Minister Imran Khan on Tuesday, during which he emphasised on the significant role of Pakistan in the Afghan peace process and counterterrorism.
         "Secretary Pompeo emphasised the continued importance of the United States and Pakistan working together to advance shared priorities, including Pakistan's significant role in supporting the Afghan peace process and counterterrorism," State Department Spokesperson Morgan Ortagus said.
         Pompeo had met Khan last in Islamabad on September 5, 2018.
         During the meeting with Khan, Pompeo discussed opportunities for enhanced cooperation, including expanded trade and investment avenues.
         "The Secretary looked forward to continued progress from Pakistan on shared security priorities, including defeating terrorist organisations, which he hoped would form the basis of a reinvigorated partnership," Ortagus said. PTI LKJ
RC
07240451
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.