ETV Bharat / international

कराची में शादी समारोह में मीका सिंह की प्रस्तुति, भड़का विवाद - Pakistan President General Pervez Musharaff,

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह एक बार फिर नई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में आ गए हैं. भारत-पाक विवादों के बीच मीका अपने सहयोगी के साथ एक रसूखदार अरबपति की बेटी की शादी के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने कराची पहुंचे थे. इस पर कार्यक्रम में बवाल मच गया जानें क्या है पूरा मामला...

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:02 PM IST

इस्लामाबाद/कराची: भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच जाने-माने गायक मीका सिंह और उनके सहयोगी कराची पहुंचे थे. यहां वह एक अरबपति की बेटी की शादी के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे. लेकिन यहां विवाद पैदा हो गया है.

गौरतलब है, यह अरबपति पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी है. भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छे 370 के अधिकतर प्रावधानों को सोमवार को खत्म कर दिया और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया, जिस पर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताया है.

पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है और कारोबारी संबंध को रोक दिया है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच समझौता एक्सप्रेस सेवा भी रोक दी है.

स्थानीय अखबार के अनुसार मीका (42) अपने सहयोगी के साथ एक रसूखदार अरबपति की बेटी की शादी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आये थे, जो मुशर्रफ के करीबी बताये जाते हैं.

खबर के अनुसार मीका ने आठ अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों के सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद पाकिस्तान में उनकी मौजूदगी का पता चला.

विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से यह पता लगाना चाहिए कि ऐसे वक्त में जब भारत के साथ राजनयिक और कारोबारी संबंध स्थगित हैं, तो भारतीय गायक और उनके 14 सदस्यीय सहयोगी को किसने सुरक्षा मंजूरी दी है.

पढ़ें: मीका पाजी के बर्थडे पर पार्टी का आगाज, सेलेब्स का दिखा जरा हटके अंदाज...

शाह ने कहा, 'पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय फिल्मों, नाटकों, कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा है और देश ने भारत सरकार के समक्ष अपना दृष्टिकोण साफ कर दिया है. अगर इससे पहले उन्हें वीजा मिले थे तो उन्हें उसे रद्द कर देना चाहिए.'

अखबार के अनुसार दुल्हा मीका का बहुत बड़ा प्रशंसक है और वह उनका लाइव परफॉर्मेंस देखना चाहता था और उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसके ससुराल वालों ने अपने संपर्क का इस्तेमाल करते हुए भारतीय बैंड को उच्च स्तरीय सुरक्षा मंजूरी तथा वीजा दिलवाये.

मीका की इस प्रस्तुति के लिये उन्हें करीब 150 हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया. पंजाबी गायक के इस कार्यक्रम से उनके भारतीय प्रशंसक भी खफा हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, देशद्रोही तुम्हे शर्म आनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मीका सिंह पाजी हम भारतीयों ने आपको बहुत प्यार दिया... और जब पाकिस्तान ने हमसे सारे संबंध तोड़ लिये हैं, सीमा पार से आतंकवादियों को भेज रहा है, हमारी चिंताएं बढ़ा दी हैं, ऐसे हालात में आप एक कार्यक्रम के लिये पाकिस्तान क्यों गए? क्या चंद रुपये आपके लिये भारत से बड़े हैं?

इस्लामाबाद/कराची: भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच जाने-माने गायक मीका सिंह और उनके सहयोगी कराची पहुंचे थे. यहां वह एक अरबपति की बेटी की शादी के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे. लेकिन यहां विवाद पैदा हो गया है.

गौरतलब है, यह अरबपति पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी है. भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छे 370 के अधिकतर प्रावधानों को सोमवार को खत्म कर दिया और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया, जिस पर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताया है.

पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है और कारोबारी संबंध को रोक दिया है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच समझौता एक्सप्रेस सेवा भी रोक दी है.

स्थानीय अखबार के अनुसार मीका (42) अपने सहयोगी के साथ एक रसूखदार अरबपति की बेटी की शादी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आये थे, जो मुशर्रफ के करीबी बताये जाते हैं.

खबर के अनुसार मीका ने आठ अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों के सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद पाकिस्तान में उनकी मौजूदगी का पता चला.

विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से यह पता लगाना चाहिए कि ऐसे वक्त में जब भारत के साथ राजनयिक और कारोबारी संबंध स्थगित हैं, तो भारतीय गायक और उनके 14 सदस्यीय सहयोगी को किसने सुरक्षा मंजूरी दी है.

पढ़ें: मीका पाजी के बर्थडे पर पार्टी का आगाज, सेलेब्स का दिखा जरा हटके अंदाज...

शाह ने कहा, 'पाकिस्तान में इस वक्त भारतीय फिल्मों, नाटकों, कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा है और देश ने भारत सरकार के समक्ष अपना दृष्टिकोण साफ कर दिया है. अगर इससे पहले उन्हें वीजा मिले थे तो उन्हें उसे रद्द कर देना चाहिए.'

अखबार के अनुसार दुल्हा मीका का बहुत बड़ा प्रशंसक है और वह उनका लाइव परफॉर्मेंस देखना चाहता था और उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसके ससुराल वालों ने अपने संपर्क का इस्तेमाल करते हुए भारतीय बैंड को उच्च स्तरीय सुरक्षा मंजूरी तथा वीजा दिलवाये.

मीका की इस प्रस्तुति के लिये उन्हें करीब 150 हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया. पंजाबी गायक के इस कार्यक्रम से उनके भारतीय प्रशंसक भी खफा हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, देशद्रोही तुम्हे शर्म आनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मीका सिंह पाजी हम भारतीयों ने आपको बहुत प्यार दिया... और जब पाकिस्तान ने हमसे सारे संबंध तोड़ लिये हैं, सीमा पार से आतंकवादियों को भेज रहा है, हमारी चिंताएं बढ़ा दी हैं, ऐसे हालात में आप एक कार्यक्रम के लिये पाकिस्तान क्यों गए? क्या चंद रुपये आपके लिये भारत से बड़े हैं?

ZCZC
PRI ENT ESPL INT NRG
.KARACHI FES33
MIKA-PAK-LD PERFORMANCE
Mika Singh's performance at Karachi wedding sparks outrage
(Eds: Updates with fresh inputs)
         Karachi, Aug 11 (PTI) A performance by famous Indian singer Mika Singh and his troupe at the wedding of a billionaire's daughter, apparently close to former Pakistan President General Pervez Musharaff, here has caused a furore, amid strained ties between the two countries.
         On Monday, India revoked Article 370 of the Constitution and decided to bifurcate the State of Jammu and Kashmir into two Union Territories, a move which drew a sharp reaction from Pakistan.
         Pakistan downgraded its diplomatic ties and snapped trade relations with India, besides suspending the Samjhauta Express services between the two countries.
         According to a report in Daily Jang newspaper, Mika, 42, arrived in Karachi with his troupe to perform at the wedding ceremony of the influential billionaire's daughter who is said to be close to Musharraf.
         Mika reportedly performed on August 8 at the ceremony and his presence in the city came to light when some guests uploaded videos of his performance on social media.
         Opposition leader of the Pakistan Peoples Party Syed Khursheed Shah said the government must find out who gave the security clearance and visas to the Indian singer and his 14-member troupe to visit Pakistan at a time when the country had suspended diplomatic and trade relations with India.
         "This is a time when there is a ban on Indian films, dramas, shows, and Pakistan has made its views clear to the Indian government. Even if visas were issued early on they should have been cancelled," Shah said.
         The newspaper reported that apparently the groom was a big fan of Mika and wanted to see a live performance and to grant his wish the in-laws used their connections to procure high-level security clearance and visas for the Indian band.
         Mika apparently charged USD 150,000 for his performance.
         The Punjabi singer's performance also upset his fans in India, who took to social media to express their displeasure.
         One of the Twitter users wrote, "Shame on you traitor."
         "Mika Singh Paaji we Indians gave you so much love... And in a situation like that when Pak banned all trade ties with us, sending terrorists across the border, our tensions are very high right now. Why did you go to Pakistan for a show? Few bucks are bigger than India? " another user tweeted. PTI CORR SHD RDS SHD
MRJ
08111704
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.