पेशावर : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान (North-West Pakistan) में रविवार को एक पर्वतीय मार्ग से गाड़ी नीचे नदी में जा गिरी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए हैं. एक बचाव अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पाकिस्तान की बचाव सेवा के प्रवक्ता (Rescue Service Spokesman) अहमद फैजी (Ahmed Faizi) ने कहा कि ये गाड़ी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के मानसेहरा (Mansehra) जिले में सिरेन नदी (Siren River) में गिर गई.
उन्होंने बताया कि मोड़ पर वाहन धीमा करने की बजाय गति तेज रखने की वजह से यह दुर्घटना हुई.
पढ़ेंः अल जजीरा : इजराइल ने संवाददाता को बलपूर्वक हिरासत में लिया
फैजी ने बताया कि दो महिलाओं, एक बच्चा और चार पुरुषों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, घायल तीन बच्चों को फुलरा कस्बे (Phulra Town) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाकिस्तान (Pakistan) में खतरनाक सड़क हादसे बेहद आम हैं, क्योंकि यहां सड़कों की स्थिति खराब है. यातायात एवं सुरक्षा नियमों का पालन भी लोग अच्छे से नहीं करते हैं.