ETV Bharat / international

अफगानिस्तान की राजधानी में हमले, तीन लोगों की मौत

काबुल में आज दो अलग-अलग हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई. गृह मंत्रालय ने बताया कि तीन गोले हवाई अड्डे पर गिरे जबकि अन्य गोले शहर के रिहायशी इलाकों में गिरे. देश में बीते कई दिनों से हिंसा बढ़ गई है और वहीं तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच बातचीत जारी है.

blast in kabul
काबुल में हमला
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:13 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को दो अलग-अलग हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राजधानी में मोर्टार के गोले दागकर हमला हुआ था. काबुल पुलिस के प्रमुख के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज के मुताबिक, उत्तरी काबुल में बख्तर बंद गाड़ी पर बम चिपका कर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए.

फरामर्ज ने यह भी बताया कि पूर्वी काबुल में अफगानिस्तान सरकार के एक अभियोजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब हमला हुआ, उस वक्त अभियोजक अपने दफ्तर जा रहे थे. हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है. इस्लामी स्टेट समूह ने राजधानी में हाल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली है.

रविवार को हुए हमलों से एक दिन पहले आईएस के आतंकवादियों ने राजधानी पर मोर्टार गोले दागे थे, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया था. कट्टरपंथी संगठन ने अपने से संबद्ध समाचार वेबसाइट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि उसने 10 रॉकेट हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर दागे थे.

पढ़ें: रूसी उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण

गृह मंत्रालय ने बताया कि तीन गोले हवाई अड्डे पर गिरे जबकि अन्य गोले शहर के रिहायशी इलाकों में गिरे. तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर में बातचीत चल रही है. इस बीच देश में हाल के महीनों में हिंसा बढ़ी है.

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को दो अलग-अलग हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राजधानी में मोर्टार के गोले दागकर हमला हुआ था. काबुल पुलिस के प्रमुख के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज के मुताबिक, उत्तरी काबुल में बख्तर बंद गाड़ी पर बम चिपका कर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए.

फरामर्ज ने यह भी बताया कि पूर्वी काबुल में अफगानिस्तान सरकार के एक अभियोजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब हमला हुआ, उस वक्त अभियोजक अपने दफ्तर जा रहे थे. हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है. इस्लामी स्टेट समूह ने राजधानी में हाल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली है.

रविवार को हुए हमलों से एक दिन पहले आईएस के आतंकवादियों ने राजधानी पर मोर्टार गोले दागे थे, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया था. कट्टरपंथी संगठन ने अपने से संबद्ध समाचार वेबसाइट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि उसने 10 रॉकेट हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर दागे थे.

पढ़ें: रूसी उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण

गृह मंत्रालय ने बताया कि तीन गोले हवाई अड्डे पर गिरे जबकि अन्य गोले शहर के रिहायशी इलाकों में गिरे. तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर में बातचीत चल रही है. इस बीच देश में हाल के महीनों में हिंसा बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.