जकार्ता : इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और अनगिनत लोग लापता हो गए. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उत्तरी लुवु जिले के अधिकारी इंदाह पुतरी इंद्रियानी ने कहा, '15 लोगों की मौत हो चुकी है. कीचड़ के चलते कई स्थानों तक पहुंचा नहीं जा सका है. हम और हताहतों की तलाश कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद सोमवार की शाम बाढ़ आनी शुरू हुई, जिससे तीन नदियां उफान पर हैं. इंदह पुतरी इन्द्राणी ने कहा कि मूसलाधार बारिश से बाढ़ आई और इस कारण पानी के साथ मिट्टी और बाकी चीजें सड़कों पर फैल गईं, मलबा और कीचड़ हजारों घरों में घुस गया.
बाढ़ के कारण उत्तरी लुवु जिले के छह उपजिलों में रहने वाले 4000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
बाढ़ के कारण प्रांतीय सड़क मिट्टी से भरी है और इससे मुख्य कमान पोस्ट तथा प्रभावित इलाकों में पहुंचने का रास्ता बाधित हो गया है. इंडोनेशिया में अक्सर भारी बारिश से भूस्खलन होते हैं. यहां लाखों लोग पहाड़ी इलाकों और डूब क्षेत्र के पास रहते हैं.