माले : मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने संसद अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ आतंकवादी हमले की जांच, इसमें शामिल लोगों के अभियोजन और मुकदमे की निगरानी के लिए ब्रिटेन के जानेमाने मानवाधिकार विशेषज्ञ को विशेष दूत नियुक्त किया है.
54 वर्षीय नशीद छह मई को माले में अपने घर के पास हुए विस्फोट में घायल हो गऐ थे.
मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के अनुसार विस्फोट तब हुआ जब एक मोटरसाइकिल से बंधे एक आईईडी में विस्फोट हो गया.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि माले के एक अस्पताल में नशीद की कई सर्जरी की गई और आगे के इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया.
राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अब्बास फैज को जांच, कथित अपराधियों की जांच, अभियोजन की निगरानी के लिए मालदीव सरकार का विशेष दूत नियुक्त किया गया है.
पढ़ें :- धमाके में घायल हुए मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इलाज के लिए जर्मनी रवाना
नशीद मालदीव के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पहले राष्ट्रपति थे और कट्टर इस्लामवादियों के मुखर आलोचक रहे हैं.
नशीद 2008 से 2012 तक राष्ट्रपति रहे जब उन्होंने सार्वजनिक विरोधों के बीच इस्तीफा दे दिया था.
फैज को मालदीव सहित दक्षिण एशिया में मानवाधिकारों की स्थिति पर नज़र रखने का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है.