ETV Bharat / international

मालदीव की संसद के स्पीकर बने पूर्व राष्ट्रपति नशीद - Maldivian Democratic Party

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति कुल 67 वोटों के साथ संसद के स्पीकर के तौर पर चुने गए हैं. 2012 में नाशीर ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:45 PM IST

मालेः मालदीव की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को भारी मतों के साथ सदन के स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया है.

बता दें नाशीद देश के पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति रहे हैं.

मोहम्मद नशीद को कुल 87 सदस्यों में से 67 वोट मिले. जबकि मंगलवार को उनके प्रतिद्वंदी को कुल 17 वोट हासिल हुए.

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने 87 सीटों में से 65 सीटें जीतकर संसदीय चुनावों की शुरुआत की है. सोलिह ने पिछले साल राष्ट्रपति पद के लिए मजबूत दावेदार यामीन अब्दुल गयूम को हराया था.

वहीं मोहम्मद नशीद को 2008 में हिंद महासागर द्वीप समूह का अध्यक्ष चुना गया था.

पढ़ेंः भारत-मालदीव के बीच नए चरण की शुरुआत, जानें एक्पर्ट की क्या है राय

आपको बता दें मोहम्मद नशीद ने मालदीव में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे न्यायाधीश की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी समय तक विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा था, और आखिरकार तीन हफ्तों के विरोध प्रदर्शन के बाद 2012 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

नशीद यामीन के लिए 2013 के राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें जज की गिरफ्तारी के आदेश पर जेल भेज दिया गया था.

मोहम्मद नशीद ने पड़ोसी देश श्रीलंका में प्रचार की योजना बनाई थी, लेकिन फिर उन्होंने 2018 के चुनाव लड़ने की अपनी योजना छोड़ दी, क्योंकि वे उस समय जेल की सजा काट रहे थे, और उनकी उम्मीदवारी अमान्य हो सकती थी.

मालेः मालदीव की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को भारी मतों के साथ सदन के स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया है.

बता दें नाशीद देश के पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति रहे हैं.

मोहम्मद नशीद को कुल 87 सदस्यों में से 67 वोट मिले. जबकि मंगलवार को उनके प्रतिद्वंदी को कुल 17 वोट हासिल हुए.

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने 87 सीटों में से 65 सीटें जीतकर संसदीय चुनावों की शुरुआत की है. सोलिह ने पिछले साल राष्ट्रपति पद के लिए मजबूत दावेदार यामीन अब्दुल गयूम को हराया था.

वहीं मोहम्मद नशीद को 2008 में हिंद महासागर द्वीप समूह का अध्यक्ष चुना गया था.

पढ़ेंः भारत-मालदीव के बीच नए चरण की शुरुआत, जानें एक्पर्ट की क्या है राय

आपको बता दें मोहम्मद नशीद ने मालदीव में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे न्यायाधीश की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी समय तक विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा था, और आखिरकार तीन हफ्तों के विरोध प्रदर्शन के बाद 2012 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

नशीद यामीन के लिए 2013 के राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें जज की गिरफ्तारी के आदेश पर जेल भेज दिया गया था.

मोहम्मद नशीद ने पड़ोसी देश श्रीलंका में प्रचार की योजना बनाई थी, लेकिन फिर उन्होंने 2018 के चुनाव लड़ने की अपनी योजना छोड़ दी, क्योंकि वे उस समय जेल की सजा काट रहे थे, और उनकी उम्मीदवारी अमान्य हो सकती थी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.MALE FES16
MALDIVES-SPEAKER
Maldives ex-president elected parliament speaker
         Male (Maldives), May 29 (AP) The Maldives' parliament has overwhelmingly voted the country's first democratically elected president as the speaker of the house.
         Mohamed Nasheed received 67 votes from among 87 members. His rival received 17 votes past midnight Tuesday.
         The speaker also has a role in the Judicial Services Commission that regulates the Supreme Court, and is third in line should the positions of the president and vice president become vacant.
         President Ibrahim Mohamed Solih's Maldivian Democratic Party has swept the parliamentary elections, winning 65 out of 87 seats. Last year, Solih defeated strongman Yameen Abdul Gayoom in the presidential vote.
         The elections paved the way for Nasheed's return home after years in exile. Nasheed, a former pro-democracy activist was elected president of the Indian Ocean archipelago in 2008, ending a 30-year autocratic government. He resigned in 2012 amid public upheaval over his decision to arrest a senior judge.
         He lost the 2013 presidential election to Yameen, and was later jailed over the judge's arrest following a trial criticized for due process violations. He was granted asylum in Britain when he traveled there for medical treatment.
         Nasheed had planned to campaign from neighboring Sri Lanka but gave up plans to contest the 2018 election because his candidacy could have become invalid as he was still serving his sentence.
         Nasheed and other politicians jailed under Yameen's government were released after Solih was elected to office while others returned from exile. (AP)
RS
05290956
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.