मालेः मालदीव की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को भारी मतों के साथ सदन के स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया है.
बता दें नाशीद देश के पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति रहे हैं.
मोहम्मद नशीद को कुल 87 सदस्यों में से 67 वोट मिले. जबकि मंगलवार को उनके प्रतिद्वंदी को कुल 17 वोट हासिल हुए.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने 87 सीटों में से 65 सीटें जीतकर संसदीय चुनावों की शुरुआत की है. सोलिह ने पिछले साल राष्ट्रपति पद के लिए मजबूत दावेदार यामीन अब्दुल गयूम को हराया था.
वहीं मोहम्मद नशीद को 2008 में हिंद महासागर द्वीप समूह का अध्यक्ष चुना गया था.
पढ़ेंः भारत-मालदीव के बीच नए चरण की शुरुआत, जानें एक्पर्ट की क्या है राय
आपको बता दें मोहम्मद नशीद ने मालदीव में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे न्यायाधीश की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी समय तक विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा था, और आखिरकार तीन हफ्तों के विरोध प्रदर्शन के बाद 2012 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
नशीद यामीन के लिए 2013 के राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें जज की गिरफ्तारी के आदेश पर जेल भेज दिया गया था.
मोहम्मद नशीद ने पड़ोसी देश श्रीलंका में प्रचार की योजना बनाई थी, लेकिन फिर उन्होंने 2018 के चुनाव लड़ने की अपनी योजना छोड़ दी, क्योंकि वे उस समय जेल की सजा काट रहे थे, और उनकी उम्मीदवारी अमान्य हो सकती थी.