माले (मालदीव) : कोरोना वायरस महामारी के कारण द्वीप देश मालदीव में लगभग चार महीने से पर्यटन बंद है. मालदीव सरकार ने 15 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बुधवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन में घोषणा की कि निर्जन द्वीपों पर स्थित रिसॉर्ट्स, लिवबोर्ड और होटल 15 जुलाई से खुले रहेंगे, जबकि एक अगस्त को आबादी वाले द्वीपों में स्थित गेस्ट हाउस और होटल फिर से खुलेंगे.
उन्होंने कहा, 'मालदीव पर्यटन उद्योग पर बहुत अधिक निर्भर करता है क्योंकि यह विदेशी मुद्रा विनिमय आय का बड़ा सोर्स है, जिसका देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान है. हालांकि, कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कड़े स्वास्थ्य उपायों के कारण यह रुक गया है. पर्यटन उद्योग को फिर से शुरू करने के लिए तैयार किया गया है. इसे सुरक्षात्मक उपायों के अनुपालन में फिर से शुरू किया जाएगा. उद्योग में काम करने वाले पर्यटकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाएगा.'
मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन क्षेत्र को फिर से खोलने के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें पर्यटन उद्योग में सभी क्षेत्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की व्यापक जानकारी दी गई है. साथ ही इसमें पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल की गई हैं.
पढ़ें- कोरोना महामारी : यूएनडब्ल्यूटीओ की पर्यटन क्षेत्र को बचाने की अपील
दिशानिर्देशों के अनुसार, पर्यटकों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. मालदीव में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. बिना लक्षणों वाले पर्यटकों के लिए क्वारंटाइन की कोई आवश्यकता नहीं है.
कोरोना वायरस संदिग्ध या कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है. आगमन पर सभी यात्रियों को स्वास्थ्य घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा.
वहीं सीमा स्वास्थ्य और विमानन प्रक्रिया के अनुसार, अगर किसी यात्री में वायरल संक्रमण का लक्षण दिखता है जैसे कि बुखार, खांसी या उड़ान में सांस की तकलीफ, तो मामले को स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के ध्यान में रखा जाना चाहिए.