ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया : कोरोना के संदिग्ध मामले को लेकर केसोंग में लॉकडाउन - उत्तर कोरिया में लॉकडाउन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास स्थित केसोंग शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है. यहां एक व्यक्ति में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं. लॉकडाउन की घोषणा शुक्रवार दोपहर को की गई. यह संदिग्ध मामला ऐसे शख्स का है जो बरसों पहले दक्षिण कोरिया भाग गया था और गत सप्ताह गैरकानूनी रूप से सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसा.

Lockdown in Kesong
केसोंग में लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:19 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास स्थित केसोंग शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है. उत्तर कोरिया को लगता है कि कोरोना वायरस देश में घुस गया है. सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि एक व्यक्ति में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं.

अगर इस व्यक्ति को संक्रमित घोषित किया जाता है तो यह उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला पुष्ट मामला होगा. उत्तर कोरिया लगातार यह कहता रहा है कि उसके देश में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. हालांकि विदेशी विशेषज्ञ उसके इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं.

लॉकडाउन की घोषणा शुक्रवार दोपहर को की गई. बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध मामला ऐसे शख्स का है जो बरसों पहले दक्षिण कोरिया भाग गया था और गत सप्ताह गैरकानूनी रूप से सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसा.

आशंका है कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है. संदिग्ध मरीज और पिछले पांच दिनों में केसोंग में उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

वायरस विरोधी प्रयासों को 'राष्ट्रीय अस्तित्व का मामला' बताते हुए उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत में सभी सीमाओं को बंद कर दिया था, विदेशी पर्यटकों पर पाबंदी लगा दी थी और स्वास्थ्य कर्मियों से किसी भी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे पृथक-वास में रखने को कहा गया था. बहरहाल केसोंग में लगाया गया लॉकडाउन देश में पहला ऐसा कदम है जो इस संक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है.

विदेशी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस फैलने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं, क्योंकि उसकी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत जर्जर है और उसके पास चिकित्सा सामान का अभाव है. करीब 2,00,000 लोगों की आबादी वाला केसोंग शहर दक्षिण कोरिया के साथ लगती सीमा के उत्तर में स्थित है.

पढ़ें : भारत ने उत्तर कोरिया को 10लाख डॉलर कीमत की मेडिकल सहायता भेजी

शनिवार को पोलित ब्यूरो की आपात बैठक में किम जोंग ने केसोंग में आपात स्थिति की घोषणा भी की. किम ने बैठक में कहा कि यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें क्रूर वायरस के देश में प्रवेश करने की आशंका है.

एजेंसी ने बताया कि किम ने कहा कि उन्होंने 24 जुलाई के बाद से केसोंग शहर को पूरी तरह बंद करके और हर जिले एवं क्षेत्र का एक-दूसरे से संपर्क समाप्त करके रोकथाम संबंधी कदम उठाया है. बैठक में सीमावर्ती इलाके पर सुरक्षाकर्मियों की चूक पर भी चर्चा की गई, जिसके चलते संदिग्ध मरीज सीमा पार करके उत्तर कोरिया में घुसा.

वहीं, दक्षिण कोरियाई सरकार ने अभी उत्तर कोरिया की घोषणा पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

सियोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास स्थित केसोंग शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है. उत्तर कोरिया को लगता है कि कोरोना वायरस देश में घुस गया है. सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि एक व्यक्ति में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं.

अगर इस व्यक्ति को संक्रमित घोषित किया जाता है तो यह उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला पुष्ट मामला होगा. उत्तर कोरिया लगातार यह कहता रहा है कि उसके देश में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. हालांकि विदेशी विशेषज्ञ उसके इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं.

लॉकडाउन की घोषणा शुक्रवार दोपहर को की गई. बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध मामला ऐसे शख्स का है जो बरसों पहले दक्षिण कोरिया भाग गया था और गत सप्ताह गैरकानूनी रूप से सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसा.

आशंका है कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है. संदिग्ध मरीज और पिछले पांच दिनों में केसोंग में उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

वायरस विरोधी प्रयासों को 'राष्ट्रीय अस्तित्व का मामला' बताते हुए उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत में सभी सीमाओं को बंद कर दिया था, विदेशी पर्यटकों पर पाबंदी लगा दी थी और स्वास्थ्य कर्मियों से किसी भी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे पृथक-वास में रखने को कहा गया था. बहरहाल केसोंग में लगाया गया लॉकडाउन देश में पहला ऐसा कदम है जो इस संक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है.

विदेशी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस फैलने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं, क्योंकि उसकी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत जर्जर है और उसके पास चिकित्सा सामान का अभाव है. करीब 2,00,000 लोगों की आबादी वाला केसोंग शहर दक्षिण कोरिया के साथ लगती सीमा के उत्तर में स्थित है.

पढ़ें : भारत ने उत्तर कोरिया को 10लाख डॉलर कीमत की मेडिकल सहायता भेजी

शनिवार को पोलित ब्यूरो की आपात बैठक में किम जोंग ने केसोंग में आपात स्थिति की घोषणा भी की. किम ने बैठक में कहा कि यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें क्रूर वायरस के देश में प्रवेश करने की आशंका है.

एजेंसी ने बताया कि किम ने कहा कि उन्होंने 24 जुलाई के बाद से केसोंग शहर को पूरी तरह बंद करके और हर जिले एवं क्षेत्र का एक-दूसरे से संपर्क समाप्त करके रोकथाम संबंधी कदम उठाया है. बैठक में सीमावर्ती इलाके पर सुरक्षाकर्मियों की चूक पर भी चर्चा की गई, जिसके चलते संदिग्ध मरीज सीमा पार करके उत्तर कोरिया में घुसा.

वहीं, दक्षिण कोरियाई सरकार ने अभी उत्तर कोरिया की घोषणा पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.