ETV Bharat / international

तेल के जहाज में दोबारा लगी आग को बुझाने में जुटी श्रीलंकाई नौसेना, भारतीय जहाज - टैंकर एमटी न्यू डायमंड में लगी आग

श्रीलंका के तट पर ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. भारतीय नौसेना ने श्रीलंका के अधिकारियों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की. टैंकर एमटी न्यू डायमंड लगभग 2 मिलियन बैरल कच्चे तेल को ले जा रहा था जिसमें फिर से आग लगी.

ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग पर काबू
ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग पर काबू
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:45 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी तटीय क्षेत्र के नजदीक एक तेल टैंकर में लगी आग को रविवार तक पूरी तरह बुझा लिया गया था लेकिन इसमें एक बार फिर आग लगने के बाद मंगलवार को श्रीलंका और भारत के विमान और पोत इसे बुझाने में जुट गए हैं.

श्रीलंकाई नौसेना ने एक बयान में कहा कि तेल टैंकर में दोबारा भड़की आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया है.

एमटी न्यू डायमंड नामक यह टैंकर पनामा में पंजीकृत है और इसमें पिछले बृहस्पतिवार को आग लग गयी थी. यह जहाज दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर कुवैत से भारत जा रहा था. श्रीलंका की नौसेना ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की थी कि जहाज के इंजन कक्ष में बॉयलर विस्फोट से फिलिपीन के एक नाविक की मौत हो गयी.

भारतीय जहाज पूर्वी जिले अम्पारा के संगमनकंदा के तट के नजदीक खड़े इस टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिये श्रीलंकाई नौसेना की लगातार सहायता करते रहे .

नौसेना ने एक बयान में कहा कि रविवार को आग पूरी तरह बुझा दी गई थी लेकिन बेहद उच्च तापमान के कारण आग दोबारा भड़क गई.

नौसेना ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना एवं वायु सेना, भारतीय नौसेना एवं तटरक्षक बल और अन्य हितधारकों से संबंधित जहाज एवं विमान दोबारा भड़की आग को काबू करने के लिए अपना आपदा प्रबंधन अभियान जारी रखे हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि टैंकर में चालक दल के 23 सदस्य थे जिसमें 18 ​फिलिपीन के और पांच यूनान के नागरिक हैं, इनमें से 22 सदस्यों को टैंकर से सुरक्षित निकाल लिया गया था.

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी तटीय क्षेत्र के नजदीक एक तेल टैंकर में लगी आग को रविवार तक पूरी तरह बुझा लिया गया था लेकिन इसमें एक बार फिर आग लगने के बाद मंगलवार को श्रीलंका और भारत के विमान और पोत इसे बुझाने में जुट गए हैं.

श्रीलंकाई नौसेना ने एक बयान में कहा कि तेल टैंकर में दोबारा भड़की आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया है.

एमटी न्यू डायमंड नामक यह टैंकर पनामा में पंजीकृत है और इसमें पिछले बृहस्पतिवार को आग लग गयी थी. यह जहाज दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर कुवैत से भारत जा रहा था. श्रीलंका की नौसेना ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की थी कि जहाज के इंजन कक्ष में बॉयलर विस्फोट से फिलिपीन के एक नाविक की मौत हो गयी.

भारतीय जहाज पूर्वी जिले अम्पारा के संगमनकंदा के तट के नजदीक खड़े इस टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिये श्रीलंकाई नौसेना की लगातार सहायता करते रहे .

नौसेना ने एक बयान में कहा कि रविवार को आग पूरी तरह बुझा दी गई थी लेकिन बेहद उच्च तापमान के कारण आग दोबारा भड़क गई.

नौसेना ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना एवं वायु सेना, भारतीय नौसेना एवं तटरक्षक बल और अन्य हितधारकों से संबंधित जहाज एवं विमान दोबारा भड़की आग को काबू करने के लिए अपना आपदा प्रबंधन अभियान जारी रखे हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि टैंकर में चालक दल के 23 सदस्य थे जिसमें 18 ​फिलिपीन के और पांच यूनान के नागरिक हैं, इनमें से 22 सदस्यों को टैंकर से सुरक्षित निकाल लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.