कोलंबो : श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद कैथिलक गिरजाघरों में पहली बार सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई. ईस्टर पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे.
रविवार को सैन्य बल और सशस्त्र पुलिसकर्मी गिरजाघरों की ओर जाने वाली सड़कों पर गश्त लगा रहे थे. परिसरों के बाहर भी सुरक्षाकर्मी तैनात थे.
गिरजाघरों में जाने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र देखा जा रहा था और उनकी तलाशी भी ली जा रही थी.
पढ़ेंः श्रीलंका : आक्रोशितों ने मस्जिद समेत दुकानों पर किया हमला, कर्फ्यू का एलान
गिरजाघरों के पास पार्किंग पर प्रतिबंध था और अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से कम से कम सामान लाने की अपील भी की थी.
ईस्टर पर सात आत्मघाती हमलावरों ने धमाकों को अंजाम दिया था. इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी और इसे स्थानीय कट्टरपंथी मुस्लिम समूह ने अंजाम दिया था.