काठमांडू : गृह मंत्रालय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ एवं बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं में 51 लोग घायल हुये हैं जबकि तीन बच्चों समेत 24 लोग लापता हैं.
इसने कहा कि इसी प्रकार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुए 1250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण कुल 790 मकानों में पानी घुस गया है.
पढ़ें :- तोक्यो के पश्चिम में स्थित अतामी में भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त, 19 लोग लापता
मंत्रालय ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण 519 मकान, 90 गोशालाएं और 19 पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसने कहा कि राहत एवं बचाव का काम जारी है और इस प्राकृतिक आपदा में 5,100 लोग विस्थापित हो गये हैं.
(पीटीआई-भाषा)