जकार्ता : इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में सोने के खनन स्थल पर हुए भूस्खलन में सात लोगोंकी मौत हो गई है, जबकि नौ लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति लापता हो गया है. इसकी जानकारी मंगलवार को आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता रादित्य जति ने दी.
सन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के इमरजेंसी और लॉजिस्टिक सेक्शन के प्रमुख फिकरी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रविवार दोपहर से सोमवार तक सोलोक सेलातन जिले में भारी बारिश के बाद यह घटना घटी.
जति ने एक बयान में कहा कि स्थानीय रैपिड रिएक्शन टीम ने मृतकों के शवों को बरामद कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
पढ़ें - रूस : स्कूल पर अंधाधुंध गोलीबारी, सात बच्चे और एक शिक्षक की मौत
इंडोनेशियाई एजेंसी फॉर मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी ने कहा कि अगले तीन दिनों में सुमात्रा, जावा, कालीमंतन, सुलावेसी और पापुआ के मुख्य द्वीपों सहित कई प्रांतों में बाढ़ आ सकती है.