स्योल : उत्तर कोरिया ने अपने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने सामूहिक खेल शो के एक नए संस्करण का मंचन किया.
सामूहिक खेल शो के दौरान सर्वोच्च नेता किम जोंग उन प्योंगयांग के विशाल मई डे स्टेडियम में दिखाई दिए. रविवार रात ठीक 12 बजे ग्रे रंग का सूट और टाई पहने किम जोंग मंच पर आए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
इसी दौरान बच्चों ने आगे बढ़कर उन्हें गुलदस्ते दिए. किम जोंग उन ने बच्चों को गोद में उठाकर दुलारा.
इस कार्यक्रम में हजारों कलाकारों ने प्रतिभाग किया. जिसमें कलाकारों ने नृत्य और जिमनास्टिक किया.
पढ़ें- किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या मामला, संदिग्ध आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज
उत्तर कोरिया का यह आयोजन सोवियत यूनियन के समय होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरित है. बाद में कोरिया के कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने लगे.
सामूहिक खेल प्रदर्शनों की शुरुआत 2002 में अरिरंग नामक एक शो के साथ हुई. इसका नाम उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों में लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर रखा गया था.