प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार या गुरुवार को रूस के व्लादिवोस्तोक में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी.
इस बातचीत को लेकर बहुत कम जानकारी दी गई है. अगर दोनों राष्ट्रों के बीच बातचीत हुई तो दोनों देशों के बीच आठ साल बाद कोई शिखर सम्मेलन होगा.
इससे पहले पहले किम जोंग द्वितीय की रूसी प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव से आठ साल पहले मुलाकात हुई थी.
पढ़ें - ब्रेक्जिट सौदे पर यूरोपीय संघ के साथ 'कानूनी रूप से बाध्यकारी बदलावों' पर राजी: ब्रिटेन
गौरतलब है कि किम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वियतनाम की राजधानी हनोई में दो महीने पहले मुलाकात हुई थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी.
ट्रंप उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों पर कोई समझौता किए बिना ही अमेरिका लौट गए थे.