ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया : 20 दिनों के बाद एक कार्यक्रम में नजर आए किम जोंग उन - किम जोंग उन

कोरियाई न्यूज एजेंसी के अनुसार किम जोंग उन ने एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के बनकर तैयार होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस समारोह की तस्वीरें अभी सार्वजनिक नहीं हैं.

किम जोंग उन
किम जोंग उन
author img

By

Published : May 2, 2020, 9:53 AM IST

Updated : May 2, 2020, 2:39 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 20 दिनों बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं . इसके साथ ही उनकी मौत की अटकलों पर विराम लग गया. उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी.

20 दिनों के बाद एक कार्यक्रम में नजर आए किम जोंग उन

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार किम जोंग उन ने सुनचिओन में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के बनकर तैयार होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. यह जगह राजधानी प्योंगयांग के नजदीक है. इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी वहां मौजूद रहीं.

एजेंसी ने कहा कि विश्व के मेहनतकश लोगों के लिए एक मई को मनाए जाने के लिए एक मई को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उर्वरों का उत्पाद करने वाली कंपनी शंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर द्वारा आयोजित समारोह में किम शामिल हुए. हालांकि एजेंसी ने इस कार्यक्रम की कोई तस्वीर नहीं उपलब्ध कराई है, जिससे प्रमाणित हो सके कि किम इसमें शामिल हुए थे.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के स्वास्थ्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी . कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि हार्ट सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई है. किम कहां हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है, यह एक रहस्य बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि वह 11 अप्रैल के बाद सरकारी मीडिया में नहीं दिखाई दिए हैं. इसके एक दिन बाद ही उनका ऑपरेशन हुआ था.

कैसे मिला था अटकलों को बल
उत्तर कोरियाई शासक हाल ही में कई कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिए थे. इससे उनकी सेहत को लेकर कयासबाजी तेज हो गई थी. किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा और देख के संस्थापक किम इल-सुंग की 108वीं जयंती समारोह में भी नजर नहीं आए थे. इतना ही नहीं, वह आखिरी बार 11 अप्रैल को ही एक बैठक में दिखे थे. बताया जा रहा है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार है जब किम अपने दादा के जयंती समारोह से गायब रहे हैं.

सियोल : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 20 दिनों बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं . इसके साथ ही उनकी मौत की अटकलों पर विराम लग गया. उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी.

20 दिनों के बाद एक कार्यक्रम में नजर आए किम जोंग उन

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार किम जोंग उन ने सुनचिओन में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के बनकर तैयार होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. यह जगह राजधानी प्योंगयांग के नजदीक है. इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी वहां मौजूद रहीं.

एजेंसी ने कहा कि विश्व के मेहनतकश लोगों के लिए एक मई को मनाए जाने के लिए एक मई को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उर्वरों का उत्पाद करने वाली कंपनी शंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर द्वारा आयोजित समारोह में किम शामिल हुए. हालांकि एजेंसी ने इस कार्यक्रम की कोई तस्वीर नहीं उपलब्ध कराई है, जिससे प्रमाणित हो सके कि किम इसमें शामिल हुए थे.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के स्वास्थ्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी . कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि हार्ट सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई है. किम कहां हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है, यह एक रहस्य बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि वह 11 अप्रैल के बाद सरकारी मीडिया में नहीं दिखाई दिए हैं. इसके एक दिन बाद ही उनका ऑपरेशन हुआ था.

कैसे मिला था अटकलों को बल
उत्तर कोरियाई शासक हाल ही में कई कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिए थे. इससे उनकी सेहत को लेकर कयासबाजी तेज हो गई थी. किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा और देख के संस्थापक किम इल-सुंग की 108वीं जयंती समारोह में भी नजर नहीं आए थे. इतना ही नहीं, वह आखिरी बार 11 अप्रैल को ही एक बैठक में दिखे थे. बताया जा रहा है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार है जब किम अपने दादा के जयंती समारोह से गायब रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.