ETV Bharat / international

करतारपुर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है : इमरान खान - ready to welcome sikh pilgrims says imran

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को ट्वीट करके करतारपुर परिसर और गुरुद्वारा साहिब की तस्वीरें साझा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि आस्था का यह केन्द्र गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:48 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को करतारपुर परिसर और गुरुद्वारा दरबार साहिब की कुछ शानदार तस्वीरें साझा की और कहा कि आस्था का यह केन्द्र गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है.

करतारपुर गलियारे का उद्घाटन नौ नवंबर को होना है ऐसे में खान ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करके पवित्र स्थान की एक झलक दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है करतारपुर.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने निर्माणकार्य वक्त पर पूरा करने के लिए अपनी सरकार को बधाई दी.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा किया गया ट्वीट

खान ने ट्वीट किया, 'गुरु नानक जी के 550वीं जयंती पर्व के लिए करतारपुर को रिकॉर्ड समय में तैयार करने के लिए मैं अपनी सरकार को बधाई देना चाहता हूं.'

ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा करके खान धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने यहां आने के इच्छुक सिख श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त को समाप्त कर दिया था. इसके साथ ही करतारपुर गलियारे के उद्घाटन और गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के दिन पाकिस्तान द्वारा लिया जाने वाला 20 अमेरिकी डालर (करीब 1400 रुपये) का शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा साझा की गई तस्वीर

करतारपुर गलियारे का उद्घाटन ऐसे वक्त में हो रहा है जब राजधानी इस्लामाबाद में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं और उनके नेता मौलाना फजलुर रहमान खान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को नहीं होगी पासपोर्ट की जरूरत : इमरान खान

गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने पाकिस्तान के करतारपुर में रावी नदी के किनारे स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा साझा की गई तस्वीर

यह गलियारा पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा साझा की गई तस्वीर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को करतारपुर परिसर और गुरुद्वारा दरबार साहिब की कुछ शानदार तस्वीरें साझा की और कहा कि आस्था का यह केन्द्र गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है.

करतारपुर गलियारे का उद्घाटन नौ नवंबर को होना है ऐसे में खान ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करके पवित्र स्थान की एक झलक दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है करतारपुर.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने निर्माणकार्य वक्त पर पूरा करने के लिए अपनी सरकार को बधाई दी.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा किया गया ट्वीट

खान ने ट्वीट किया, 'गुरु नानक जी के 550वीं जयंती पर्व के लिए करतारपुर को रिकॉर्ड समय में तैयार करने के लिए मैं अपनी सरकार को बधाई देना चाहता हूं.'

ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा करके खान धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने यहां आने के इच्छुक सिख श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त को समाप्त कर दिया था. इसके साथ ही करतारपुर गलियारे के उद्घाटन और गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के दिन पाकिस्तान द्वारा लिया जाने वाला 20 अमेरिकी डालर (करीब 1400 रुपये) का शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा साझा की गई तस्वीर

करतारपुर गलियारे का उद्घाटन ऐसे वक्त में हो रहा है जब राजधानी इस्लामाबाद में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं और उनके नेता मौलाना फजलुर रहमान खान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को नहीं होगी पासपोर्ट की जरूरत : इमरान खान

गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने पाकिस्तान के करतारपुर में रावी नदी के किनारे स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा साझा की गई तस्वीर

यह गलियारा पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है.

etv bharat kartarpur-
इमरान खान द्वारा साझा की गई तस्वीर
ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN14
PAK-KARTARPUR
Kartarpur ready to welcome Sikh pilgrims: Imran
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Nov 3 (PTI) Pakistan Prime Minister Imran Khan on Sunday shared some of the dazzling pictures of the Kartarpur complex and Gurdwara Darbar Sahib, saying the revered venue is ready to welcome the Sikhs pilgrims for the 550th birth anniversary celebrations of Guru Nanak.
         The pictures were shared by Khan on his Twitter account ahead of the planned inauguration of the Kartarpur corridor on November 9.
         The year 2019 marks the 550th birth anniversary year of Sikhism founder Guru Nanak Dev, whose birthplace is Sri Nankana Sahib in Pakistan.
         "Kartarpur (is) ready to welcome Sikh pilgrims," he tweeted.
         In another tweet, he congratulated his own government for completing the construction work on time.
         "I want to congratulate our govt for readying Kartarpur, in record time, for Guru Nanak jee's 550th birthday celebrations," he said.
         It appears that Khan is trying to sell the idea of religious tourism by attracting millions of Sikhs who have several holiest places in Pakistan.
         Earlier, he also abolished the condition of passport for the Sikhs coming to Kartarpur and the service fee of USD 20 dollars for those coming for the inaugural ceremony and on the 550th birth anniversary of the Sikh Guru on November 12.
         The proposed opening of the corridor coincides with the presence of tens of thousands of protestors in the capital Islamabad. Their leader Maulana Fazlur Rehman had demanded resignation of Khan as conditions to disperse peacefully.
         Meanwhile, Ahsan Iqbal, a leader of Pakistan Muslims League-Nawaz and ally of Rehman, on Saturday criticised the move of Khan to allow Sikhs from India enter into Pakistan without passport.
         Iqbal said Kartarpur opening was a good gesture but "lifting condition of passport for foreigners like Indians was a blunder".
          The Kartarpur Corridor will connect the Dera Baba Nanak shrine in India's Punjab with Darbar Sahib at Kartarpur, just 4 kilometres from the International Border, located at Narowal district of Pakistan's Punjab province.
         Notwithstanding a chill in bilateral ties over Kashmir, Pakistan and India after tough negotiations signed a landmark agreement last week to operationalise the historic Kartarpur Corridor to allow Indian Sikh pilgrims to visit the holy Darbar Sahib in Pakistan.
         The two countries decided that 5,000 pilgrims can visit the shrine everyday and that additional pilgrims will be allowed on special occasions, subject to capacity expansion of facilities by the Pakistani side.
         India and Pakistan have also decided that the corridor will be operational through the year and seven days a week and that pilgrims, except kids and elderly persons, will have a choice to visit it as individuals or in groups. PTI SH
AMS
11031200
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.