ओटोवा : कनाडा के ओंटारियो प्रांत में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस आशय की घोषणा की.
जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ओंटारियों प्रांत में स्वास्थ्य आपालकाल घोषित करते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए हम हर संभव कदम उठा रहे हैं.'
ट्रूडो ने कहा कि ओंटारियो प्रांत इस संकट से निकलने के लिए कोशिश कर रहा है.
-
Earlier today, Prime Minister Justin Trudeau addressed Canadians and gave an update on the Government of Canada’s response to #COVID19. pic.twitter.com/lIffB0T3ud
— CanadianPM (@CanadianPM) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earlier today, Prime Minister Justin Trudeau addressed Canadians and gave an update on the Government of Canada’s response to #COVID19. pic.twitter.com/lIffB0T3ud
— CanadianPM (@CanadianPM) March 18, 2020Earlier today, Prime Minister Justin Trudeau addressed Canadians and gave an update on the Government of Canada’s response to #COVID19. pic.twitter.com/lIffB0T3ud
— CanadianPM (@CanadianPM) March 18, 2020
ज्ञातव्य है कि टूडो की पत्नी सोफी ग्रायर ट्रूडो को कुछ दिन पहले कोरोना का संक्रमण हो गया था और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
ये भी पढ़ें- श्रीलंका-कनाडा में कोरोना वायरस का संक्रमण, यूएस ने चीन न जाने की सलाह दी
गौरतलब है कि कनाडा में अब तक कोरोना के 993 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके आलावा कोरोना वायरस से दुनियाभर में आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में लगभग दो लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.