टोक्यो : जापान के एक पार्क में लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिए लाखों की संख्या में खिले हुए ट्यूलिप के फूलों को उखाड़ दिया गया.
हर वर्ष ये फूल पूर्वी तोक्यो के सकुरा शहर के वार्षिक उत्सव के आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण इस समारोह को रद कर दिया गया है.
हालांकि, लोग फूलों को देखकर इकठ्ठा हो रहे हैं, जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.
इस बारे में पार्क की निगरानी के लिए कार्यरत अधिकारी ताकाहीरो कोगो ने कहा, 'हम भी चाहते थे कि अधिक से अधिक लोग इन फूलों को देखें लेकिन इस समय मानव जीवन को खतरा है. यह बहुत मुश्किल फैसला है लेकिन हमें यह करना पड़ रहा है.'