ETV Bharat / international

इजराइल ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से सैन्य परमाणु वैज्ञानिक की हत्या की : ईरान - सैन्य परमाणु कार्यक्रम की नींव

ईरान में 2000 के दशक में देश के सैन्य परमाणु कार्यक्रम की नींव रखने वाले वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादा की तदफीन के दौरान ईरान के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि इजराइल ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कर वैज्ञानिक की हत्या की.

सैन्य परमाणु वैज्ञानिक की हत्या
सैन्य परमाणु वैज्ञानिक की हत्या
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:42 PM IST

तेहरान : ईरान के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि इजराइल ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कर दूर से ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी. मृतक वैज्ञानिक ने 2000 के दशक में देश के सैन्य परमाणु कार्यक्रम की नींव रखी थी.

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादा की तदफीन (दफन करने) के दौरान उक्त टिप्पणी की. इसी दौरान ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने वैज्ञानिक के काम को तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

इजराइल पर लंबे वक्त से शक किया जाता रहा है कि बीते एक दशक में ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या में उसका हाथ है. हालांकि, उसने इस हमले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

फख्रीजादा ईरान के 'एएमएडी' कार्यक्रम की अगुवाई करते थे. इसे लेकर इजराइल और पश्चिमी देशों का आरोप है कि यह एक सैन्य अभियान है जो परमाणु हथियार बनाने की कोशिश में हैं.

शामखानी की टिप्पणी ने शुक्रवार को हुई वैज्ञानिक की हत्या की कहानी को बदल दिया है. अधिकारियों ने शुरुआत में कहा था कि एक ट्रक में विस्फोट हुआ और फिर बंदूकधारी आए और उन्होंने वैज्ञानिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

पढ़ें -ईरान के सैन्य परमाणु वैज्ञानिक सुपुर्द-ए-खाक

ईरान में अंग्रेजी भाषा के सरकारी 'प्रेस टीवी' ने पहले खबर दी थी कि मौक-ए-वारदात से एक हथियार मिला है जिस पर इजराइली सैन्य उद्योग का लोगों एवं अन्य पहचान अंकित हैं.

तेहरान : ईरान के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि इजराइल ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कर दूर से ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी. मृतक वैज्ञानिक ने 2000 के दशक में देश के सैन्य परमाणु कार्यक्रम की नींव रखी थी.

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादा की तदफीन (दफन करने) के दौरान उक्त टिप्पणी की. इसी दौरान ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने वैज्ञानिक के काम को तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

इजराइल पर लंबे वक्त से शक किया जाता रहा है कि बीते एक दशक में ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या में उसका हाथ है. हालांकि, उसने इस हमले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

फख्रीजादा ईरान के 'एएमएडी' कार्यक्रम की अगुवाई करते थे. इसे लेकर इजराइल और पश्चिमी देशों का आरोप है कि यह एक सैन्य अभियान है जो परमाणु हथियार बनाने की कोशिश में हैं.

शामखानी की टिप्पणी ने शुक्रवार को हुई वैज्ञानिक की हत्या की कहानी को बदल दिया है. अधिकारियों ने शुरुआत में कहा था कि एक ट्रक में विस्फोट हुआ और फिर बंदूकधारी आए और उन्होंने वैज्ञानिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

पढ़ें -ईरान के सैन्य परमाणु वैज्ञानिक सुपुर्द-ए-खाक

ईरान में अंग्रेजी भाषा के सरकारी 'प्रेस टीवी' ने पहले खबर दी थी कि मौक-ए-वारदात से एक हथियार मिला है जिस पर इजराइली सैन्य उद्योग का लोगों एवं अन्य पहचान अंकित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.