ETV Bharat / international

इजराइल ने लताकिया बंदरगाह पर दागीं मिसाइलें, कोई हताहत नहीं - Syrias army

सीरिया के तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं (air strikes). हालांकि, हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.

लताकिया बंदरगाह पर दागीं मिसाइलें
लताकिया बंदरगाह पर दागीं मिसाइलें
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:56 AM IST

दमिश्क : इजराइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह (Latakia port) पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं (air strikes). इसकी जानकारी सीरिया की सेना (Syria's army) ने देते हुए कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.

सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदगाह पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं, जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे. हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई.

पढ़ें : सीरिया में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित

सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई. कंटेनर जहां रखे थे, उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया.

इस बारे में इजराइल की सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

बता दें कि लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इससे पहले भी राजधानी दमिश्क के निकट पहुंची इजराइली मिसाइलों को मार सीरिया ने गिराया था. दमिश्क के आसपास के इलाके इन मिसाइलों के निशाने पर थे. हालांकि सीरिया ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी जबकि इजराइल की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं आई थी.

वहीं, युद्धग्रस्त देश सीरिया में अपने सैन्य अभियानों के बारे में न के बराबर जानकारी देने वाली इजराइली सेना ने किसी भी हवाई हमले की बात से इनकार किया है. सेना ने सिर्फ इतना कहा कि सीरिया की ओर से इजराइली हवाई क्षेत्र की तरफ जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल छोड़ी गई, जो भूमध्यसागर के ऊपर ध्वस्त हो गई. मध्य इजराइल के निवासियों को जमीन पर मिसाइल के कई टुकड़े मिले हैं.

इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के अभियानों को स्वीकार किया हो.

पढ़ें - UNHCR के बाहर प्रदर्शन कर रहे अफगानियों को शिफ्ट करने पर विचार करे दिल्ली सरकार : हाईकोर्ट

इजराइल अपनी उत्तरी सीमा से होने वाली घुसपैठ के लिये ईरान को जिम्मेदार मानता है और इसे खतरे के रूप में देखता है.

इजराइल का मानना है कि ईरान, लेबनान में स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला की मदद करता है. हिज्बुल्ला लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में सीरिया के सरकारी बलों के साथ मिलकर लड़ रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

दमिश्क : इजराइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह (Latakia port) पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं (air strikes). इसकी जानकारी सीरिया की सेना (Syria's army) ने देते हुए कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.

सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदगाह पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं, जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे. हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई.

पढ़ें : सीरिया में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित

सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई. कंटेनर जहां रखे थे, उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया.

इस बारे में इजराइल की सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

बता दें कि लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इससे पहले भी राजधानी दमिश्क के निकट पहुंची इजराइली मिसाइलों को मार सीरिया ने गिराया था. दमिश्क के आसपास के इलाके इन मिसाइलों के निशाने पर थे. हालांकि सीरिया ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी जबकि इजराइल की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं आई थी.

वहीं, युद्धग्रस्त देश सीरिया में अपने सैन्य अभियानों के बारे में न के बराबर जानकारी देने वाली इजराइली सेना ने किसी भी हवाई हमले की बात से इनकार किया है. सेना ने सिर्फ इतना कहा कि सीरिया की ओर से इजराइली हवाई क्षेत्र की तरफ जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल छोड़ी गई, जो भूमध्यसागर के ऊपर ध्वस्त हो गई. मध्य इजराइल के निवासियों को जमीन पर मिसाइल के कई टुकड़े मिले हैं.

इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के अभियानों को स्वीकार किया हो.

पढ़ें - UNHCR के बाहर प्रदर्शन कर रहे अफगानियों को शिफ्ट करने पर विचार करे दिल्ली सरकार : हाईकोर्ट

इजराइल अपनी उत्तरी सीमा से होने वाली घुसपैठ के लिये ईरान को जिम्मेदार मानता है और इसे खतरे के रूप में देखता है.

इजराइल का मानना है कि ईरान, लेबनान में स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला की मदद करता है. हिज्बुल्ला लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में सीरिया के सरकारी बलों के साथ मिलकर लड़ रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.