ETV Bharat / international

ईरानी कमांडर की हत्या : स्विस दूत को समन - जवाद जरीफ

मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले स्विस दूत को समन भेजा है. ईरान में अमेरिका का प्रतिनिधित्व इनके जरिए ही किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

जवाद जरीफ
जवाद जरीफ
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 2:36 PM IST

तेहरान : अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के अत्यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले स्विस दूत को समन भेजा है.

ईरान ने सुलेमानी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को आतंकी कृत्य करार दिया था. अमेरिका ने इसे बचाव में की गई कार्रवाई बताया.

ईरान ने कहा है कि अमेरिका का यह कदम बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है. इसके परिणामों के लिए खुद अमेरिका जिम्मेदार होगा.

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा जनरल सुलेमनी की हत्या अमेरिका द्वारा किया गया अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का कृत्य है. सुलेमनी दैस (ISIS), अल नुसार, अल कायदा से लड़ने वाले सबसे प्रभावी बल थे. उनकी हत्या बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है. इसके परिणामों के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा.

बता दें कि अमेरिका ने गुरुवार रात ईरान के अत्यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और को ढेर कर दिया. इराक के हशेड अल-शाबी सैन्य बल के उप प्रमुख अबू मेहदी अल मुहांदिस सहित आठ ईरानी कमांडर की मौत हो गई.

ईरानी कमांडर की हत्या

पढ़ें- सीआईए की तर्ज पर काम करता है ईरान का QUDS, विस्तार से जानें

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लोगों की भीड़ ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला किया था. अमेरिका ने इस हमले के लिए इरान को जिम्मेदार ठहराया था.

तेहरान : अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के अत्यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले स्विस दूत को समन भेजा है.

ईरान ने सुलेमानी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को आतंकी कृत्य करार दिया था. अमेरिका ने इसे बचाव में की गई कार्रवाई बताया.

ईरान ने कहा है कि अमेरिका का यह कदम बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है. इसके परिणामों के लिए खुद अमेरिका जिम्मेदार होगा.

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा जनरल सुलेमनी की हत्या अमेरिका द्वारा किया गया अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का कृत्य है. सुलेमनी दैस (ISIS), अल नुसार, अल कायदा से लड़ने वाले सबसे प्रभावी बल थे. उनकी हत्या बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है. इसके परिणामों के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा.

बता दें कि अमेरिका ने गुरुवार रात ईरान के अत्यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और को ढेर कर दिया. इराक के हशेड अल-शाबी सैन्य बल के उप प्रमुख अबू मेहदी अल मुहांदिस सहित आठ ईरानी कमांडर की मौत हो गई.

ईरानी कमांडर की हत्या

पढ़ें- सीआईए की तर्ज पर काम करता है ईरान का QUDS, विस्तार से जानें

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लोगों की भीड़ ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला किया था. अमेरिका ने इस हमले के लिए इरान को जिम्मेदार ठहराया था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TEHRAN FES11
IRAN-SECURITY
Top Iran security body calls urgent meeting after Soleimani 'martyrdom'
         Tehran, Jan 3 (AFP) Iran's top security body called an urgent meeting Friday over the "martyrdom" of Quds Force commander Qasem Soleimani by the United States in Baghdad, semi-official news agency ISNA reported.
         "In a few hours, an extraordinary meeting of the Supreme National Security Council will be held to review the murderous attack on the vehicle of General Soleimani in Baghdad that lead to his martyrdom," ISNA quoted its secretariat spokesman Keyvan Khosravi as saying. (AFP)
AMS
AMS
01030955
NNNN
Last Updated : Jan 3, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.