ETV Bharat / international

इंडोनेशिया के जोको विडोडो दूसरी बार बने राष्ट्रपति: निर्वाचन आयोग

इंडोनेशिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव का परिणाम आ चुका है. जोको विडोडो ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है.

जोको विडोडो.
author img

By

Published : May 21, 2019, 11:04 AM IST

Updated : May 21, 2019, 11:44 AM IST

जकार्ता: इंडोनेशिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव हुए थे. चुनाव में जोको विडोडो ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.

निर्वाचन आयोग ने बताया कि इंडोनेशियन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ स्ट्रगल के सदस्य विडोडो ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्राबोवो सुबियांतो को हराया.

पढ़ें: प्रणव मुखर्जी ने की EC की प्रशंसा- बोले, शानदार तरीके से कराया गया चुनाव

आयोग ने बताया कि विडोडो ने 55.5 प्रतिशत से लेकर 44.5 प्रतिशत तक के अंतर से जीत हासिल की है. ये जोको विडोडो की बड़ी जीत मानी जा रही है.

पीएम मोदी ने भी जोको विडोडो को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आपके दोबारा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई! दो बड़े लोकतंत्रों के रूप में, हम लोकतंत्र के सफल उत्सव में सामूहिक गर्व करते हैं. हम आपको और आपके गतिशील नेतृत्व के तहत इंडोनेशिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं.

PM modi
पीएम मोदी का ट्वीट.

आगे कहते हैं कि जैसा कि हमारे राष्ट्र हमारे राजनयिक संबंधों के सात दशकों को चिह्नित करते हैं, मैं हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.

जोको विडोडो के खिलाफ प्राबोवो सुबियांतो ने चुनाव लड़ा था. जोको विडोडो जीत ते बाद अब जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे.

राजधानी जकार्ता में लगभग 32,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. प्रबोवो (67) ने हालांकि अभी यह नहीं बताया है कि वे परिणाम को अदालत में चुनौती देंगे कि नहीं.

अंतिम गणना से पहले प्रबोवो ने व्यापक बेईमानी का आरोप लगाते हुए सड़कों पर संभावित प्रदर्शन के लिए चेताया. साल 2014 में, प्रबोवो ने विडोडो से हारने के बाद परिणाम को अदालत में चुनौती दी थी जिसे वे हार गए थे.

इस मतदान में काफी द्वेषपूर्ण चुनाव प्रचार हुआ जिसमें धर्म ने मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष है.

चुनाव आयोग ने कहा कि विडोडो को 55.5 प्रतिशत वोट मिले जबकि प्रबोवो को 44.5 प्रतिशत वोट मिले. पिछले महीने 17 अप्रैल को हुए मतदान के लिए लगभग 19.2 करोड़ मतदाता थे, जिन्होंने 20,000 स्थानीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि चुने.

सेवानिवृत्त जनरल के प्रचार दल के एक प्रत्यक्षदर्शी अजीस सुबेक्ती ने परिणामों को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'इस अन्याय, बेईमानी, झूठ और लोकतंत्र के खिलाफ इन कार्रवाइयों की स्थिति में हम हार नहीं मानेंगे.'

आगे कहते हैं कि जैसा कि हमारे राष्ट्र हमारे राजनयिक संबंधों के सात दशकों को चिह्नित करते हैं, मैं हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.

जोको विडोडो के खिलाफ प्राबोवो सुबियांतो ने चुनाव लड़ा था. जोको विडोडो जीत ते बाद अब जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे.

जकार्ता: इंडोनेशिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव हुए थे. चुनाव में जोको विडोडो ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.

निर्वाचन आयोग ने बताया कि इंडोनेशियन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ स्ट्रगल के सदस्य विडोडो ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्राबोवो सुबियांतो को हराया.

पढ़ें: प्रणव मुखर्जी ने की EC की प्रशंसा- बोले, शानदार तरीके से कराया गया चुनाव

आयोग ने बताया कि विडोडो ने 55.5 प्रतिशत से लेकर 44.5 प्रतिशत तक के अंतर से जीत हासिल की है. ये जोको विडोडो की बड़ी जीत मानी जा रही है.

पीएम मोदी ने भी जोको विडोडो को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आपके दोबारा चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई! दो बड़े लोकतंत्रों के रूप में, हम लोकतंत्र के सफल उत्सव में सामूहिक गर्व करते हैं. हम आपको और आपके गतिशील नेतृत्व के तहत इंडोनेशिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं.

PM modi
पीएम मोदी का ट्वीट.

आगे कहते हैं कि जैसा कि हमारे राष्ट्र हमारे राजनयिक संबंधों के सात दशकों को चिह्नित करते हैं, मैं हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.

जोको विडोडो के खिलाफ प्राबोवो सुबियांतो ने चुनाव लड़ा था. जोको विडोडो जीत ते बाद अब जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे.

राजधानी जकार्ता में लगभग 32,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. प्रबोवो (67) ने हालांकि अभी यह नहीं बताया है कि वे परिणाम को अदालत में चुनौती देंगे कि नहीं.

अंतिम गणना से पहले प्रबोवो ने व्यापक बेईमानी का आरोप लगाते हुए सड़कों पर संभावित प्रदर्शन के लिए चेताया. साल 2014 में, प्रबोवो ने विडोडो से हारने के बाद परिणाम को अदालत में चुनौती दी थी जिसे वे हार गए थे.

इस मतदान में काफी द्वेषपूर्ण चुनाव प्रचार हुआ जिसमें धर्म ने मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष है.

चुनाव आयोग ने कहा कि विडोडो को 55.5 प्रतिशत वोट मिले जबकि प्रबोवो को 44.5 प्रतिशत वोट मिले. पिछले महीने 17 अप्रैल को हुए मतदान के लिए लगभग 19.2 करोड़ मतदाता थे, जिन्होंने 20,000 स्थानीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि चुने.

सेवानिवृत्त जनरल के प्रचार दल के एक प्रत्यक्षदर्शी अजीस सुबेक्ती ने परिणामों को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'इस अन्याय, बेईमानी, झूठ और लोकतंत्र के खिलाफ इन कार्रवाइयों की स्थिति में हम हार नहीं मानेंगे.'

आगे कहते हैं कि जैसा कि हमारे राष्ट्र हमारे राजनयिक संबंधों के सात दशकों को चिह्नित करते हैं, मैं हमारी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.

जोको विडोडो के खिलाफ प्राबोवो सुबियांतो ने चुनाव लड़ा था. जोको विडोडो जीत ते बाद अब जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 8:28 HRS IST




             
  • इंडोनेशिया के जोको विडोडो दूसरी बार बने राष्ट्रपति: निर्वाचन आयोग



जकार्ता, 21 मई (एएफपी) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जोको विडोडो ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।



निर्वाचन आयोग ने बताया कि ‘इंडोनेशियन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ स्ट्रगल’ के सदस्य विडोडो ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्राबोवो सुबियांतो को हराया।



आयोग ने बताया कि विडोडो ने 55.5 प्रतिशत से लेकर 44.5 प्रतिशत तक के अंतर से जीत हासिल की।



एएफपी सिम्मी नोमान नोमान 2105 0831 जकार्ता


Conclusion:
Last Updated : May 21, 2019, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.