ETV Bharat / international

कनाडा में मृत मिला भारतीय युवक, नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध की आशंका - नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध

सीबीसी कनाडा की खबर के मुताबिक, ट्रूरो पुलिस सेवा के डेविड मेकनील ने कहा कि शनिवार देर रात दो बजे आई एक कॉल के बाद वह अपार्टमेंट में पहुंचे जहां उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसके शरीर पर गहरे जख्म थे. मेकनील ने पुष्टि की कि युवक का नाम प्रभजोत सिंह खत्री था, जिसकी बाद में इन जानलेवा चोटों के कारण मौत हो गई.

कनाडा
कनाडा
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:52 PM IST

टोरंटो : कनाडा के नोवा स्कोटिया (Canada's Nova Scotia) प्रांत के ट्रूरो नगर में 23 वर्षीय भारतीय युवक एक अपार्टमेंट में मृत मिला. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, समुदाय के सदस्यों को शक है कि यह नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध (racial hatred crimes) है.

सीबीसी कनाडा की खबर के मुताबिक, ट्रूरो पुलिस सेवा के डेविड मेकनील ने कहा कि शनिवार देर रात दो बजे आई एक कॉल के बाद वह अपार्टमेंट में पहुंचे जहां उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसके शरीर पर गहरे जख्म थे. मेकनील ने पुष्टि की कि युवक का नाम प्रभजोत सिंह खत्री था, जिसकी बाद में इन जानलेवा चोटों के कारण मौत हो गई.

खबर में बताया गया कि पुलिस मौत के इस मामले को हत्या के मामले के तौर पर देख रही है. हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.

पढ़ें : कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामला : भारतीय को अमेरिका में तीन साल की कैद

उन्होंने कहा कि हमने सप्ताहंत में कई सर्च वारंट पर कार्रवाई की और हमने घटना के कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी कर लिया था. हालांकि, इस वक्त हत्या से संबंधित आरोपों के बिना उसे हिरासत से रिहा कर दिया गया है. लेकिन वह व्यक्ति अब भी हमारे शक के दायरे में है.

मेकनील ने कहा कि वह रविवार रात पीड़ित परिवार, दोस्तों और स्थानीय भारतीय-कनाडाई समुदाय के सदस्यों से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की.

सिंह 2017 में पढ़ाई के लिए भारत से कनाडा आया था. 'सीटीवी न्यूज' की खबर में बताया गया कि सिंह के शव को भारत भेजने के प्रयासों के तहत एक कोष बनाया गया है. खबर में कहा गया कि सिंह के दोस्तों को संदेह है कि यह नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध हो सकता है. समुदाय के सदस्यों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया है.

(पीटीआई-भाषा)

टोरंटो : कनाडा के नोवा स्कोटिया (Canada's Nova Scotia) प्रांत के ट्रूरो नगर में 23 वर्षीय भारतीय युवक एक अपार्टमेंट में मृत मिला. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, समुदाय के सदस्यों को शक है कि यह नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध (racial hatred crimes) है.

सीबीसी कनाडा की खबर के मुताबिक, ट्रूरो पुलिस सेवा के डेविड मेकनील ने कहा कि शनिवार देर रात दो बजे आई एक कॉल के बाद वह अपार्टमेंट में पहुंचे जहां उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसके शरीर पर गहरे जख्म थे. मेकनील ने पुष्टि की कि युवक का नाम प्रभजोत सिंह खत्री था, जिसकी बाद में इन जानलेवा चोटों के कारण मौत हो गई.

खबर में बताया गया कि पुलिस मौत के इस मामले को हत्या के मामले के तौर पर देख रही है. हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.

पढ़ें : कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामला : भारतीय को अमेरिका में तीन साल की कैद

उन्होंने कहा कि हमने सप्ताहंत में कई सर्च वारंट पर कार्रवाई की और हमने घटना के कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी कर लिया था. हालांकि, इस वक्त हत्या से संबंधित आरोपों के बिना उसे हिरासत से रिहा कर दिया गया है. लेकिन वह व्यक्ति अब भी हमारे शक के दायरे में है.

मेकनील ने कहा कि वह रविवार रात पीड़ित परिवार, दोस्तों और स्थानीय भारतीय-कनाडाई समुदाय के सदस्यों से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की.

सिंह 2017 में पढ़ाई के लिए भारत से कनाडा आया था. 'सीटीवी न्यूज' की खबर में बताया गया कि सिंह के शव को भारत भेजने के प्रयासों के तहत एक कोष बनाया गया है. खबर में कहा गया कि सिंह के दोस्तों को संदेह है कि यह नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध हो सकता है. समुदाय के सदस्यों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.