काहिरा : मिस्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में भारतीय और अन्य एशियाई पर्यटकों समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी सुरक्षा और मीडिया सूत्रों की तरफ से प्राप्त हुई है.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों को लेकर जा रही दो बसें काहिरा के पूर्व में एक ट्रक से टकरा गईं.
एक चिकित्सा सूत्र ने कहा कि दो मलेशियाई महिला पर्यटक, एक भारतीय पर्यटक और मिस्र के तीन नागरिकों - बस चालक, टूर गाइड और सुरक्षाकर्मी- की मौत हो गई. अन्य मृतकों की पहचान अभी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मिस्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्लिम ब्रदरहुड के 6 सदस्यों की मौत
एक चिकित्सा सूत्र के अनुसार कई पर्यटकों की हालत गंभीर है.
बता दें कि मिस्त्र के आंकड़ों के अनुसार 2018 में 2017 के 11,098 की तुलना में 8,480 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2016 में यातायात दुर्घटनाओं से मौतें पांच हजार से घटकर 3,747 और अगले वर्ष 2018 में 3,087 हो गईं.