दुबई : यूएई के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक भारतीय प्रवासी के कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है.
गल्फ न्यूज ने बताया कि यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हाल ही में संक्रमित व्यक्ति के साथ बातचीत करने के बाद एक भारतीय नागरिक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया.
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के आठ मामलों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि छह अन्य की हालत स्थिर बनी हुई है, और एक पहले ही ठीक हो चुका है.
भारत में अब तक ऐसे तीन मामलों की पुष्टि हुई है.
पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई में अमेरिका ने चीन, अन्य देशों को 10 करोड़ डॉलर की मदद की पेशकश की
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,016 पहुंच गई है वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 42,638 है.
चीन के अलावा, फिलीपींस और हांगकांग में एक-एक मौत दर्ज की गई है, अब तक लगभग 20 देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पहचान की गई है.